Bihar Crime: हत्या से फिर दहला बिहार, लूट के बाद रैपिडो ड्राइवर को मारी गोली, जान बची लेकिन हालत गंभीर

Bihar Crime: बिहार में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।लूट के बाद रैपिडो ड्राइवर को अपराधियों ने मारी गोली

Muzaffarpur Murder
हत्या से फिर दहला बिहार- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने देर रात लूट की वारदात को अंजाम देते हुए एक रैपिडो ड्राइवर को गोली मार दी। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

पूरा मामला रूपौली ओवरब्रिज के समीप का है, जहां गुरुवार देर रात करीब 1 बजे यह दर्दनाक घटना हुई। 29 वर्षीय मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, जो मूलतः शिवहर जिले के रहने वाले हैं, पटना से अपने घर लौट रहे थे। पेशे से रैपिडो चालक शाहनवाज अपने बाइक से सफर कर रहे थे और जब वे करजा थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे थे, तभी तीन अपराधियों ने उनका रास्ता रोका।

अपराधी दूसरी बाइक पर सवार थे। उन्होंने हथियार दिखाकर शाहनवाज से कैश और बाइक लूटने की कोशिश की। लेकिन जब शाहनवाज ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध किया, तो अपराधियों ने सीधे फायरिंग कर दी। गोली उनकी जांघ में जा लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़े। लहूलुहान शाहनवाज की हालत उस वक्त बेहद नाजुक हो गई थी, लेकिन संयोगवश गोली कोई मुख्य अंग को चीरते हुए नहीं निकली।

गोली मारने के बाद अपराधी कैश और बाइक लूटकर फरार हो गए। दर्द और डर के बीच पड़े हुए शाहनवाज ने जैसे-तैसे अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अब उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में खौफ़ और नाराज़गी दोनों का माहौल है। जिस तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे व्यस्त और अपेक्षाकृत सुरक्षित मार्ग पर इस तरह की वारदात हुई, उसने पुलिस की गश्त और सतर्कता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही करजा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना देर रात की है, लेकिन उन्हें कांटी थाना पुलिस के माध्यम से सुबह सूचना प्राप्त हुई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह सुनियोजित वारदात थी या मौके पर ही अपराधियों ने रैपिडो चालक को देख कर लूट का मन बना लिया। फिलहाल पीड़ित की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।यह पहली घटना नहीं, जब किसी रैपिडो या बाइक सवार को निशाना बनाया गया हो। हाल के महीनों में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे बाइक चालकों में दहशत का माहौल है।

नीतीश सरकार जहां एक ओर चुनाव पूर्व शिक्षकों, कर्मचारियों के लिए घोषणाएं कर रही है, वहीं सड़क पर खून बहता रहा और अपराधी आराम से भाग निकले  यह नज़ारा किसी भी सरकार की विफलता तो कहा हीं जा सकता है।

रिपोर्ट - मणि भूषण शर्मा