Bihar News: रिश्तेदार के घर आए युवक की नदी में डूबने से मौत, छठ के मौके पर घाट पर नहाने के क्रम में हुआ हादसा, शोक में डूबे परिजन
बिहार के मनेर के दरवेशपुर गंगा घाट पर छठ पूजा के दौरान नहाते समय 21 वर्षीय युवक गोविंद कुमार गंगा नदी में डूब गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी।

Chhath Puja Incident: बिहार के मनेर के दरवेशपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को चैती छठ पूजा के दौरान एक 21 वर्षीय युवक गंगा नदी में डूब गया। इस घटना के बाद छठ पर्व का माहौल गम में बदल गया।डूबने वाला युवक दानापुर बांग्ला पर निवासी बुटाई राय का बेटा गोविंद कुमार था, जो अपने मौसा मधेश्वर राय के घर छठ पूजा के लिए दरवेशपुर गांव आया था।
पूजा के दौरान हुआ हादसा
शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा घाट पर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।गोविंद अपने परिवार के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया था, तभी वह तेज धार की चपेट में आकर डूबने लगा।परिवार के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही गोविंद गंगा की तेज लहरों में बहकर ओझल हो गया।
युवक की तलाश में जुटी पुलिस और गोताखोर
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। स्थानीय लोग भी युवक को खोजने में मदद कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसडीआरएफ को सौंपी गई जिम्मेदारी
मनेर पुलिस ने एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) को सूचना दी है। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है।गोताखोर लगातार युवक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।
स्थानीय प्रशासन की अपील
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है।गंगा में स्नान करते समय ज्यादा गहराई में न जाएं।बच्चों और युवाओं पर विशेष ध्यान दें।जरूरत पड़ने पर पुलिस या प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।