Jamui Crime: पैसे के लालची दानव ने कर दी हत्या, नातिन के ब्याह के लिए छुपाकर रखे डेढ़ लाख रुपये भी लूट ले गए, छानबीन में जुटी पुलिस
Jamui Crime: झाझा थाना क्षेत्र के ढिबा गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ देखा।

Jamui Crime: झाझा थाना क्षेत्र के ढिबा गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ देखा। मृतिका की पहचान 74 वर्षीय सुगनी देवी के रूप में हुई, जो स्वर्गीय जुगल यादव की पत्नी थीं। शव की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वृद्ध महिला की हत्या किसी तेज धारदार हथियार से की गई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही झाझा थाना की पुलिस और एसडीपीओ राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई भेजा गया है, ताकि मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। मृतिका की बहन ने बताया कि सुगनी देवी ने अपनी नातिन की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये एक मोटरी में बांधकर छुपाकर रखे थे और कुछ जेवर भी रखे थे। परिजनों का कहना है कि यह घटना पैसे के लालच में हुई है। उनका मानना है कि देर रात उनकी हत्या कर दी गई और रुपये भी गायब कर दिए गए।
एफएसएल टीम भी घटना से संबंधित अन्य पहलुओं की जांच के लिए जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाली है। घटना के पीछे के स्पष्ट कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही इस मामले के रहस्य से पर्दा उठा दिया जाएगा। प्रशासन ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है, ताकि अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जा सके।
कुमार हर्ष की रिपोर्ट