Bihar Politics: पटना पहुंचते ही चिराग पासवान ने NDA के प्रदर्शन पर किया बड़ा दावा, विधानसभा चुनाव में तो विपक्ष...

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत होगी।

Chirag Paswan
Chirag Paswan attack on opposition- फोटो : reporter

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रविवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया। चिराग पासवान ने पटना एयपोर्ट पर महागठबंधन में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलनी चाहिए इसको लेकर भी बड़ी बात कह दी है। चिराग पासवान ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत होगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष में फूट होगी। अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भी चिराग पासवान ने बयान दिया है। 

अमित शाह के दौरे पर चिराग पासवान का बयान  

दरअसल,  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग ने कहा, "गठबंधन के हर नेता का दौरा स्वाभाविक है। चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए सभी नेता बिहार आएंगे और साझा रूप से चुनाव जीतने की योजना बनाएंगे।" उन्होंने दावा किया कि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है।

NIHER

चाचा पशुपति पारस की दलित रैली पर प्रतिक्रिया

पशुपति कुमार पारस द्वारा बिहार में दलितों की महान रैली आयोजित करने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। उन्होंने इसे दलित समाज को संगठित करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास बताया।

Nsmch

चारा घोटाले को लेकर दिया बड़ा बयान

चारा घोटाले में 950 करोड़ रुपये के गबन की रिकवरी को लेकर अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा, "जनता के पैसे को लूटने वालों की संपत्ति जब्त होनी चाहिए। जिन्होंने अवैध रूप से संपत्ति बनाई है, उनकी संपत्तियों को सरकार को जब्त कर वसूली करनी चाहिए।" बता दें कि बिहार सरकार अपने खजाने की राशि वापस पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली है। बिहार सरकार इससे सीबीआई और आयकर विभाग से बातचीत भी कर रही है। 

महागठबंधन में फूट का दावा

विपक्षी गठबंधन INDIA में सब कुछ ठीक नहीं होने के सवाल पर चिराग ने निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष की एकता दिखावटी थी। उन्होंने कहा, "जब हम पर हमला किया जाता है, तब विपक्ष भूल जाता है कि सीट शेयरिंग का सबसे बड़ा पेंच महागठबंधन में फंसा है।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "महागठबंधन में वही दल हैं, जिनके नेताओं ने पहले ही एक-दूसरे के पीठ में छुरा घोंपा था।"

कांग्रेस पर निशाना

कांग्रेस के सीट शेयरिंग को लेकर चिराग ने कहा, "कांग्रेस कभी महागठबंधन में 70 सीटों पर दावा नहीं कर सकती थी, लेकिन पिछले चुनाव में कांग्रेस के कारण ही विपक्ष सत्ता के करीब पहुंच गया था।" उन्होंने कहा कि इस बार भी महागठबंधन में सीट शेयरिंग बड़ी चुनौती बनने वाली है, जबकि एनडीए में ऐसी कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए लोकसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा आसानी से कर लिया था, और विधानसभा चुनाव में भी यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी।

छात्रों के साथ हो न्याय 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा दोबारा कराने की मांग को पटना हाई कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि छात्रों को न्याय मिलना बेहद जरूरी है। हालांकि उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए कहा कि अदालत के फैसले पर टिप्पणी नहीं की जा सकती। चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री का नाम और चेहरा ही काफी है।" उन्होंने कहा कि आज सीएम नीतीश से मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।