Bihar Politics: चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर जताई चिंता, सीएम नीतीश से की खास अपील, कहा- टारगेट किलिंग हो रही...

Bihar Politics: चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने अपने की सरकार को सवालों के घेरे में ले लिया है। साथ ही सीएम नीतीश से खास अपील भी की है...

Chirag Paswan
Chirag Paswan big statement - फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार में हाल के दिनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इन घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पासवान ने कहा कि प्रदेश में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं, खासकर अनुसूचित जाति और पासवान समुदाय के लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की अपील की।

राजनीतिक साजिश का अंदेशा

चिराग पासवान ने कहा कि चुनावी वर्ष में इस तरह की घटनाओं के पीछे राजनीतिक साजिश हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व सरकार की छवि खराब करने के मकसद से इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

नीतीश कुमार की सेहत पर राजनीति अनुचित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर हो रही राजनीतिक टिप्पणियों पर चिराग पासवान ने असहमति जताई। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को मुख्यमंत्री पर व्यक्तिगत हमले करने के बजाय उनकी नीतियों पर सवाल उठाना चाहिए।

इफ्तार पार्टी के बहिष्कार पर प्रतिक्रिया

कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री और लोजपा (रामविलास) की इफ्तार पार्टी के बहिष्कार को लेकर उन्होंने कहा कि ये संगठन अपनी चिंताओं के आधार पर फैसला ले रहे हैं, लेकिन सवाल यह भी उठता है कि क्या वे मुस्लिम समाज के हितों की सही से रक्षा कर रहे हैं? उन्होंने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग उनके इफ्तार में जा रहे हैं, उनसे भी पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने मुस्लिम समाज के लिए क्या किया है।

चिराग का हमला 

चिराग पासवान ने यह भी याद दिलाया कि उनके दिवंगत पिता, रामविलास पासवान ने बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाए जाने के समर्थन में अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी, लेकिन अन्य दलों ने मुस्लिम समाज के लिए क्या किया, यह भी विचारणीय है। बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पासवान ने सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की और आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर लगातार आवाज उठाते रहेंगे।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट

Editor's Picks