Bihar Election 2025: नहीं उड़ा चिराग का हेलीकॉप्टर ! पीएम मोदी को फोन करने के बाद भी नहीं बनी बात..जानिए क्यों?

Bihar Election 2025: बेतिया में चिराग पासवान अपने हेलीकॉप्टर में 45 मिनट तक बैठे रहे लेकिन उनके हेलीकॉप्टर को उड़ाने की अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को फोन लगाया लेकिन...

चिराग पासवान
नहीं उड़ा चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर- फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है। अब दूसरे चरण का प्रचार प्रसार जारी है। इसी कड़ी में आज कई वरिष्ठ नेता बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को शुक्रवार को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें अपने हेलिकॉप्टर में करीब 45 मिनट तक बैठे रहना पड़ा, लेकिन उड़ान की अनुमति नहीं मिल सकी।

चिराग के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली अनुमति

दरअसल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के चलते देशभर में उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसी वजह से बिहार में चुनाव प्रचार के लिए निकलने वाले कई नेताओं की उड़ानें भी देर से रवाना हुईं। सूत्रों के अनुसार, जब चिराग पासवान को लंबे इंतजार के बाद भी उड़ान की मंजूरी नहीं मिली, तो उन्होंने बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर बात की।

पीएम मोदी से की शिकायत

धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सबकी वही स्थिति है, एटीसी में दिक्कत के कारण सभी की उड़ानें रुकी हुई हैं। जिसके बाद चिराग ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोनन किया। चिराग ने पीएम मोदी को स्थिति के बारे में जानकारी दी। लेकिन उन्हें फिर भी हल नहीं मिला। पीएम मोदी ने चिराग से कहा कि, आज मेरी नौ सभाएं हैं, लेकिन पिछले एक घंटे से मैं हेलिकॉप्टर में बैठा हूं, उड़ने की अनुमति नहीं मिल रही है।

इस कारण प्रभावित हुई उड़ानें 

गौरतलब है कि एटीसी सिस्टम में आई तकनीकी समस्या के चलते 100 से अधिक उड़ानें देरी से चल रही हैं और हजारों यात्री प्रभावित हुए हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने बयान जारी कर बताया कि तकनीकी टीम समस्या के समाधान में जुटी है और यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया गया है। इस कारण बिहार में भी चुनाव कर रहे नेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।