Bihar News: जीना है तो मरना सीखो....पिता के पुण्यतिथि पर भावुक हुए चिराग पासवान, कहा- विधानसभा चुनाव में आपके सपने को करुंगा साकार
Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर भावुक हो गए। भावुक होकर चिराग ने एक पोस्ट किया जिस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने कहा कि वो इस बार विधानसभा चुनाव में अपने पिता के सपने को साकार करेंगे।

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में है। इसी बीच आज लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि है। पिता के पुण्यतिथि पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का जो सपना उनके पिता ने देखा था। उसे साकार करना अब उनके जीवन का उद्देश्य है।
पिता के पुण्यतिथि पर भावुक हुए चिराग
चिराग पासवान ने ट्विट कर लिखा कि, "पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन “बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट” को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं। बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का। आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है"।
पिता का सपना करेंगे पूरा
चिराग पासवान ने आगे कहा कि, "बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है। आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है। बिहार को नई दिशा देने, हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है। आपके द्वारा बनाई गई लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं। पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सपना है कि आगामी चुनाव में आपके सपनों को पूरा किया जा सके'। पापा, आपकी प्रेरणा - आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे।
जीना है तो मरना सीखो
चिराग पासवान ने एक और ट्विट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, "पापा हमेशा कहा करते थे। "जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।" गौरतलब हो कि, राजनीतिक हलचल के बीच चिराग पासवान ने न केवल अपने पिता की विरासत को याद किया बल्कि बिहार के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होंने कहा कि बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वे उसी विचारधारा पर आगे बढ़ रहे हैं, जो रामविलास पासवान ने जनता के बीच छोड़ी थी।
सीट शेयरिंग को लेकर मंथन
दूसरी ओर एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है लेकिन अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। चिराग पासवान बीते देर रात पटना पहुंचे। जहां उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि, 'सीट शेयरिंग पर बातचीत चल रही है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।' साथ ही आज एनडीए की बड़ी बैठक भी पटना में होने वाली है। सूत्रों की मानें तो दो से तीन दिनों में एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा हो जाएगी।