LATEST NEWS

BIHAR POLITICS - झूठ और शूट की बात करनेवाले जदयू विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी चिराग की पार्टी, कर दिया ऐलान - तैयार रहें

BIHAR POLITICS -

BIHAR POLITICS - झूठ और शूट की बात करनेवाले जदयू विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी चिराग की पार्टी, कर दिया ऐलान - तैयार रहें
jdu विधायक के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई- फोटो : ABHIJEET SINGH

PATNA - खगड़िया सांसद राजेश वर्मा और परबत्ता से जदयू विधायक डा. संजीव कुमार के बीच जिस तरह से आरोप प्रत्यारोप और भाषा का प्रयोग किया गया, उसको लेकर अब जमुई सांसद अरूण भारती ने सीधा सीधा कह दिया है कि झूठ और शूट की बात करनेवाले के कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सांसद का सीधा इशारा जदयू विधायक डा. संजीव कुमार की तरफ था, जिन्होंने सांसद को लेकर कई विवादित बयान दिए थे।

आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सामने लोजपारा सांसद अरुण भारती ने अपने खगड़िया सांसद राजेश वर्मा का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए अनाप शनाप बोलते रहते हैं. इनका प्रोपगेंडा आरोप लगाना है। लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

टिकट के लिए पैसे लेने की बात को नकारा

अरुण भारती ने डा. संजीव के उन आरोपों का भी खंडन किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए 10 करोड़ की डील हुई थी। अरूण भारती ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया। इस दौरान परबत्ता विधायक द्वारा शस्त्र उठाने की बात पर उन्होंने कहा झूठ और शूट बात करनेवाले इस तरह की अनर्गल खबरें चलाएंगे तो उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए।

पशुपति पारस के बयान का महत्व नहीं.

पशुपति पारस ने जदयू विधायक संजीव सिंह के बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि चिराग पासवान ने 10 करोड़ रुपये लेकर राजेश वर्मा को टिकट दिया, तो इस पर सांसद अरुण भारती ने कहा कि दो अप्रासंगिक लोगों की चर्चा कर खबर बनाने की कोई जरूरत नहीं है।

नीतीश कुमार एनडीए का करेंगे नेतृत्व

दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार में देवी शक्ति है, तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण भारती ने कहा कि यह बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे गठबंधन के नेता हैं और 2025 में चुनाव का नेतृत्व करेंगे, जिसमें हम जीत दर्ज करेंगे। इस दौरान विधानसभा चुनाव समय से पहले होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव होंगे, हम पूरे गठबंधन के साथ तैयार रहेंगे और मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।

रिपोर्ट - अभिजीत सिंह

Editor's Picks