LATEST NEWS

BIHAR CRIME - बाढ़ नगर परिषद के चेयरमैन को मिली मारने की धमकी, पहले भी एक बार मुश्किल से बची थी जान

BIHAR CRIME - CM नीतीश कुमार के बाढ़ में आगमन की तैयारी को लेकर मीटिंग में नगर परिषद के मुख्य पार्षद को जान से मारने की धमकी मिली है। मुख्य पार्षद ने बताया कि बाइक से आए बदमाशों ने मीटिंग के दौरान धमकी दी है।

BIHAR CRIME - बाढ़ नगर परिषद के चेयरमैन को मिली मारने की धमकी, पहले भी एक बार मुश्किल से बची थी जान

BADH - बाढ़ नगर परिषद् के चेयरमैन (मुख्य पार्षद) संजय कुमार उर्फ गाय माता को असामाजिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे 3-4 पार्षदों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार 3 लोग उनके आवास पर आकर गाली गलौज करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। जब नगर परिषद के चेयरमैन संजय कुमार, उनके साथी व सड़क पर अन्य दुकानदारों द्वारा उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई, तब वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाली गलौज करते हुए फरार हो गए। 

पहले हुए हमले में गंवा चुके हैं एक आंखे

संजय कुमार ने बताया है कि यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया है, और ऑडियो एवं वीडियो क्लिप भी है। उन्होंने बताया कि पहले भी उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था, और अपराधियों द्वारा गोली चला दी गई थी, जिसके उनका एक आंख क्षतिग्रस्त हो गया था। वे लगातार सुरक्षा की मांग करते रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सुरक्षा प्रदान नही की गई है। 

उनका कहना है कि वे जनता की सेवा में दिन-रात बाहर निकलते रहते हैं। ऐसे में उनकी जान को खतरा है। वो संकोच व्यक्त कर रहे थे कि जब इस तरह से अपराधी घर पर आकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देता है, तो बाहर क्या हो सकता है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। यह सवाल प्रशासन के ऊपर भी खड़ा होता है कि जब नगर परिषद् का अध्यक्ष सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों का क्या होगा?

हालांकि इस मामले को लेकर बाढ़ थाना में संजय कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और अज्ञात अपराधियों तथा आरोपियों के फोटोग्राफ्स एवं सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराते हुए पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks