Bihar Politics: सीएम नीतीश को लगा बड़ा झटका, जदयू के 10 वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, पार्टी में मचा हड़कंप
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश को बड़ा झटका लगा है। सीएम नीतीश की पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिससे पार्टी में हड़कप मच गया है।

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। इसी बीच सीएम नीतीश को बड़ा झटका लगा है। सीएम नीतीश की पार्टी के 10 वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका साथ छोड़ दिया है। सभी नेताओं ने एक साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। मामला भागलपुर का है। जहां जदयू के मीडिया सेल में शनिवार रात कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। यह जिले में बनी मीडिया सेल पर पहला बड़ा संकट माना जा रहा है।
कई नेताओं ने दिया इस्तीफा
मीडिया सेल के अध्यक्ष रविश चंद्र रवि ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना इस्तीफा दिया। इसके बाद उनके द्वारा गठित कमेटी के कई प्रमुख पदाधिकारियों ने भी एक-एक कर अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले प्रमुख पदाधिकारी में आदित्य उत्तम, कुणाल कुमार, शशि कांत शर्मा, शानू शिवांश, बालकृष्ण मोयल, रंजीत कुमार, सोनू कुमार और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं।
नेतृत्व को लेकर असंतोष
हर इस्तीफे में स्पष्ट रूप से पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटने की बात कही गई। सूत्रों के अनुसार, संगठन में संतुलन और नेतृत्व को लेकर असंतोष प्रमुख कारण रहा। यह असंतोष पहले ही शुक्रवार को नाथनगर विधानसभा में हुई एनडीए बैठक में देखने को मिला था, जहां कुछ नेताओं ने अपने मतभेद और असहमति जाहिर की थी।
विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका
जदयू जिला इकाई ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि मीडिया सेल में हुए ये ताबड़तोड़ इस्तीफे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी की रणनीति और संगठनात्मक स्थिति पर असर डाल सकते हैं। विश्लेषकों के अनुसार, रविश चंद्र रवि और अन्य पदाधिकारियों के इस्तीफे से भागलपुर में जदयू के भीतर राजनीतिक संतुलन चुनौतीपूर्ण स्थिति में आ गया है। फिलहाल पार्टी में संगठनात्मक सुधार और संतुलन बनाने की जरूरत है।