Bihar NDA Meeting: सीएम नीतीश ने बुलाई एनडीए के घटक दलों की बैठक, सीएम आवास में शाम 4 बजे होगा बड़ा फैसला
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बैठकों का सिलसिला बरकरार रखे हैं. बुधवार शाम 4 बजे उन्होंने एनडीए घटक दलों की बैठक बुलाई है जिसमें बिहार के अलग अलग दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे.

Bihar NDA Meeting: ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक और जहां देश में सेना के शौर्य पर पराक्रम पर पूरा देश गौरवान्वित है, वहीं दूसरी ओर बिहार में सियासी गतिविधि बढ़ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम 4:00 बजे अपने आवास पर एनडीए के घटक दलों की एक बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में एनडीए के घटक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे जिसमें जदयू के साथ ही भाजपा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, लोजपा (रा) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं.
इसके पहले नीतीश कुमार ने पिछले दो दिनों के दौरान पहले जदयू कोटे के मंत्रियों की बैठक सोमवार शाम को की थी. वहीं मंगलवार शाम भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ सीएम नीतीश ने बैठक की थी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज एनडीए घटक दलों की बुलाई गई बैठक में बोर्ड और निगमन के पुनर्गठन को लेकर बड़ी चर्चा होगी. घटक दलों के साथ आपसी विचार विमर्श के बाद इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है. साथ ही आने वाले दिनों में बिहार में एनडीए कैसे बेहतर समन्वय स्थापित कर विधानसभा चुनाव की तैयारी में उतरे इसे लेकर के भी एक बड़ा सियासी संकेत देने की कवायद के तहत इस बैठक को माना जा रहा है.
बिहार में इसी वर्ष अक्टूबर नवंबर के महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव के पहले एनडीए पूरी एकजुटताके साथ अपने आप को हर मोर्चे पर सक्रिय दिखा रही है. इसी क्रम में आज की हो रही इस बैठक को माना जा रहा है. इस बैठक में खास तौर पर बोर्ड और निगमों के अध्यक्ष और अन्य पदों पर नियुक्ति का मामला सुलझाया जा सकता है. इसे लेकर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है.
हालांकि बैठक में क्या क्या एजेंडा होगा इसे लेकर फिलहाल एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. इसके पहले जब जदयू कोटे के मंत्रियों के साथ सीएम नीतीश ने बैठक की थी. उस समय भी मंत्री लेसी सिंह ने कहा था यह एक औपचारिक मुलाकात थी और अक्सर भी ऐसी बैठक होते रहती है.