CM Nitish News: दिल्ली दौरे पर सीएम नीतीश, आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, सियासी हलचल तेज

CM Nitish News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम नीतीश ने बीते दिन जदयू के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। वहीं आज सीएम नीतीश पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।

सीएम नीतीश
पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम नीतीश- फोटो : social media

CM Nitish News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम नीतीश रविवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए थे। सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली दौरे पर हैं। लेकिन इस दौरान वो कई दिग्गज नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। सीएम नीतीश बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर हैं। रविवार को सीएम नीतीश ने जदयू के कई वरिष्ठ नेता से मुलाकात की।  

 पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम नीतीश 

सीएम ने नीतीश ने रविवार को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री एवं जदयू सांसद ललन सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। 

इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

जानकारी अनुसार इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच होने वाली इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्र-राज्य समन्वय, सरकार के रोडमैप और विकास एजेंडे पर चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री केंद्र से बिहार के लिए बकाया राशि, विशेष सहायता पैकेज और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति जैसे अहम मुद्दे उठा सकते हैं।

मांझी ने बढ़ा दी टेंशन 

वहीं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार शाम पटना लौट आएंगे। गौरतलब हो कि सीएम नीतीश जहां एक ओर दिल्ली दौरे पर हैं तो वहीं इधर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने एनडीए के टेंशन बढ़ा दी है। मांझी के बयान से एनडीए में टूट के संकेत मिल रहे हैं। जीतनराम मांझी ने कहा है कि अगर राज्यसभा नहीं मिला तो वो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। मांझी के बगावती तेवर से सियासी हलचल तेज है।