Fourlane in Bihar : सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात, बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन आरओबी का हुआ शुभारंभ, अब पटना आना-जाना बेहद आसान

Fourlane in Bihar : पटना से मोकामा होते हुए उत्तर बिहार और पूर्वी बिहार के जिलों में आवागमन अब बेहद आसान हो जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एन0एच0-31) के आर०ओ०बी० का शुभारंभ किया.

Bakhtiyarpur Mokma four lane
Bakhtiyarpur Mokma four lane - फोटो : news4nation

Fourlane in Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बड़ी सौगात दी जिससे सड़क मार्ग से पटना आने-जाने का सफर बेहद आसान हो जाएगा. उन्होंने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एन0एच0-31) के आर०ओ०बी० का शुभारंभ किया। शुभारंभ करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बख्तियारपुर से मोकामा आने जाने वाले लोगों को और सहूलियत होगी। साथ ही पटना से उत्तर बिहार जाने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा और समय की बचत होगी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पथ का निरीक्षण किया और इसे तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।


दरअसल, पिछले कई वर्षों से पटना से बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क पूर्ण रूप से चालू है. वहीं बख्तियारपुर से मोकामा तक फोरलेन सड़क का विस्तार किया जा रहा है. इसमें बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एन0एच0-31) का आरओबी महत्वपूर्ण पड़ाव है जिसका अब सीएम नीतीश ने शुभारंभ किया है. इससे अब मोकामा की ओर से पटना आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा. इतना ही नहीं लखीसराय, जमुई,बेगूसराय आदि पूर्वी और उत्तरी बिहार के जिलों से आने वालों को भी अब बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के माध्यम से पटना आना आसान हो जाएगा. 


एमएलए -एमएलसी फ्लैट का निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एम०एल०ए० (विधायक) एवं एम०एल०सी० (विधान पार्षद) आवास परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस नये आवास परिसर में विधान पार्षदों के लिये बनाए गए 75 फ्लैट उन्हें आवंटित कर दिया गया है। एम०एल०ए० (विधायक) के लिए 246 फ्लैट बनाए जा रहे हैं जिसमें से 88 फ्लैट विधायक को आवंटित किए गए हैं। बचे हुए 188 फ्लैटों का निर्माण दो महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कँटिन, कम्युनिटी हॉल, गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के संबंध में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी।


मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित एम०एल०ए० फ्लैट के निचले और ऊपरी तल के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया। विधायक एवं विधान पार्षदों के लिये बनाये जा रहे नये आवास परिसर के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि परिसर के अंदर के रास्ते को ठीक रखें, साफ-सफाई की व्यवस्था रखें, साथ ही परिसर में वृक्षारोपण भी कराएं। निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूर्ण करें।


मीठापुर-महुली पथ का जायजा

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली पथ का जायजा लिया। इस दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल ने मुख्यमंत्री को बताया कि मीठापुर-महुली पथ की लंबाई 11 कि0मी0 है। इसके बचे हुए निर्माण कार्य को अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर रोटरी तथा मीठापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि एलिवेटेड मीठापुर पुल का तथा नीचे के बचे हुए पथ के कार्यों को तेजी से पूर्ण करायें। इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी, बाईपास जाम से भी लोगों को मुक्ति मिले। पटना तथा पटना के बाहर जाने वाले लोगों को भी काफी सुविधा होगी।


पटना-गया पुराने पथ के चौड़ीकरण कार्य का जायजा

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पटना-गया पुराने पथ के चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया। पुनपुन तीनमुहानी के पास रुककर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से पुनपुन घाट तक जाने के लिए एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। साथ ही लक्ष्मण झूला का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि हमारा इस क्षेत्र से पुराना लगाव है। इस क्षेत्र में हम हमेशा आते रहे हैं। इस क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मुझे मौका मिला है। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।



निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव  मिहिर कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Editor's Picks