Bihar politics - जनसुराज ही जदयू नेताओं का आनेवाला भविष्य, सीएम नीतीश ने भी मान लिया, पटना में प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

Bihar politics - प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नवंबर के बाद जदयू कार्यकर्ताओँ का नया पता जनसुराज कार्यालय होगा. सीएम नीतीश ने भी यह मान लिया है।

Bihar politics - जनसुराज ही जदयू नेताओं का आनेवाला भविष्य, स

Patna - बिहार में जनसुराज जदयू का भविष्य है और नवंबर तक उनके सभी कार्यकर्ता पीले रंग में होंगे और उनका घर जनसुराज ही होगा। यह बात प्रशांत किशोर ने आज पटना में जनसुराज के एक कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता चेतना झांब, भाजपा के पूर्व महामंत्री सहित कई भाजपा के नेताओं ने आज जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की है। प्रशांत किशोर ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अब नीतीश कुमार ने भी मान लिया है कि जदयू का फ्यूचर जनसुराज है। यही कारण है कि अब उन्होंने अपना रंग छोड़ दिया और पीले रंग का रथ बनवाया है। यहां तक कि अब नीतीश कुमार पोस्टर भी पीला रंग का लगा   रहे हैं। पीला रंग मतलब जनसुराज। कुछ लोगों के मन में ऐसी दुर्भावना आई है कि पीला रंग के नाम पर हम अपने सिंबल पर वोट ले लेंगे।

इस दौरान PK ने मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय और तेज प्रताप यादव पर भी जमकर हमला बोला। कहा कि धीरे-धीरे हम सभी की पोल खोलेंगे, अभी मंगल पांडे और सम्राट चौधरी दोनों ही कतार में है। 

एक एक करके सब का पोल खुलेगा कि कितने लोगों को इन लोगों ने परेशान किया है। दिलीप जायसवाल मूर्छा से उठेंगे तो उनकी भी तीसरी किस्त जल्द जारी की जाएगी। तब तक दूसरे महारथी लोग का उपाय किया जाएगा।