79th Independence Day: पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश ने किया झंडोत्तोलन, चुनावी साल में करेंगे बड़ी घोषणाएं

79th Independence Day: पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश ने झंडा फहराया। सीएम नीतीश ने अपने इस कार्यकाल का आखिरी झंडोत्तोलन किया। बता दें कि यह चुनावी साल है और सीएम नीतीश के 5 वर्षों के कार्यकाल का आखिरी स्वतंत्रता दिवस भी है।

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश ने किया झंडोत्तोलन - फोटो : social media

79th Independence Day: देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पटना के गांधी मैदान में आज सीएम नीतीश झंडोत्तोलन किया। पटना में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया जाएगा। वहीं गांधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन किया गया है। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अब सीएम प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। चुनावी साल होने के कारण आज का दिन अहम माना जा रहा है। सीएम नीतीश आज कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।

सीएम ने किया झंडोत्तोलन

बता दें कि, सीएम नीतीश ने अपने इस कार्यकाल का आखिरी झंडोत्तोलन किया। बता दें कि यह चुनावी साल है और सीएम नीतीश के 5 वर्षों के कार्यकाल का आखिरी स्वतंत्रता दिवस भी है। सीएम नीतीश आज कई  बड़ी घोषणाएं करेंगे। गांधी मैदान में झंडोत्तोलन से पहले सीएम नीतीश ने सीएम हाउस में झंडोत्तोलन किया और वहां बच्चियों के साथ जलेबी का भी आनंद लिया।