Nitish Kumar announcement: स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश का गिफ़्ट पैकेज, सस्ती परीक्षाएं, नए मेडिकल कॉलेज, उद्योगों को रियायत और त्योहार पर बस सेवा

Nitish Kumar announcement:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिहारवासियों के लिए चार बड़े तोहफ़ों का एलान किया।

Nitish Kumar announcement
स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश का गिफ़्ट पैकेज- फोटो : social Media

Nitish Kumar announcement: पटना के गांधी मैदान में आज़ादी के तराने और तिरंगे की शान के बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिहारवासियों के लिए चार बड़े तोहफ़ों का एलान किया। मंच से गूंजती उनकी आवाज़ ने न केवल युवाओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि व्यापारियों और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र को भी नई उम्मीद दी।

सबसे पहले उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को राहत की सौग़ात दी। अब चाहे कोई भी प्रतियोगी परीक्षा हो, फॉर्म शुल्क महज़ ₹100 होगा। इतना ही नहीं, मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से एक रुपया भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह घोषणा उन तमाम युवाओं के लिए राहत की सांस है, जो आर्थिक तंगी के बावजूद अपने सपनों की दौड़ में शामिल हैं।

दूसरी बड़ी घोषणा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में 7 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इससे न केवल डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों के लिए सीटों में इज़ाफ़ा होगा, बल्कि ग्रामीण इलाक़ों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी पहुंचेंगी।

तीसरी सौग़ात उद्योग जगत को मिली। राज्य में फैक्ट्री या कारोबार लगाने के इच्छुक उद्यमियों को सरकार सब्सिडी देगी। नीतीश कुमार का मानना है कि इससे निवेश बढ़ेगा, रोज़गार के अवसर पैदा होंगे और बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

चौथा और भावनात्मक ऐलान त्योहारों से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि दिवाली और छठ महापर्व के दौरान दूसरे राज्यों से बिहार के लिए विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी, ताकि बाहर काम करने वाले बिहारी अपने घर आसानी से लौट सकें और अपनों के साथ त्योहार मना सकें।

नीतीश के ये एलान चुनावी साल में आते हैं, और इसे राजनीतिक हलकों में ‘मास्टरस्ट्रोक’ माना जा रहा है। लेकिन जो भी हो, गांधी मैदान के मंच से गूंजा यह संदेश साफ़ है  सरकार चाहती है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और परिवहन  चारों पहियों पर बिहार की गाड़ी तेज़ रफ़्तार से दौड़े।