स्वतंत्रता दिवस पर दिखा सीएम नीतीश का जलेबी प्रेम! आजादी के जश्न में खास मेहमानों संग सजाई मिठास की तश्तरी

जलेबी के साथ सीएम नीतीश ने शुक्रवार को सीएम आवास में सबसे पहले झंडा फहराया. इस दौरान उनके खास मेहमानों को जलेबी बांटी गई. अपने हाथों से सीएम नीतीश राष्ट्रीय मिठाई बांटते नजर आये.

CM Nitish on Independence Day
CM Nitish on Independence Day- फोटो : news4nation

Nitish Kumar :   बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर झंडोत्तोलन कर भारत के गौरवशाली इतिहास को नमन किया। देश की आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे को फहराने के बाद सीएम नीतीश ने राष्ट्रीय मिठाई जलेबी का स्वाद लिया और अपने मेहमानों को भी जलेबी खिलाकर आज़ादी के इस पर्व को मिठास के साथ मनाया। 


बिहार में यह दृश्य नया नहीं है। जलेबी ना सिर्फ़ एक मिठाई है, बल्कि यह अब स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के समारोहों का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। कभी स्कूलों में तिरंगे झंडे के साथ मिलने वाली जलेबी बच्चों के लिए आज़ादी की असली खुशी हुआ करती थी। और अब, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राज्य के नागरिकों को मिठास का उपहार देना एक सांकेतिक लेकिन सशक्त संदेश है — कि आज़ादी सिर्फ़ गंभीर भाषणों और परेड का नाम नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग तक खुशी और मिठास पहुँचाने का संकल्प भी है।


सीएम नीतीश ने बिहार के स्कूली बच्चों के भविष्य को संवारने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते रहे हैं। मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने वाली अन्य पहलों का ज़िक्र शामिल था। इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाना और खासकर ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों को मुख्यधारा में लाना है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस का खास मौका भी सीएम नीतीश ने सबसे पहले स्कूली बच्चों के साथ मिलकर मनाया और उन्हें जलेबियाँ खिलाई।


नीतीश कुमार का यह संदेश साफ़ था कि आज़ादी का असली अर्थ तभी पूरा होगा जब समाज का हर बच्चा शिक्षित, समर्थ और आत्मनिर्भर बने। और जब तक हर थाली में मिठास और हर बच्चे के हाथ में किताब नहीं होगी, तब तक आज़ादी अधूरी मानी जाएगी। इस तरह, जलेबी केवल एक मिठाई नहीं रही — वह एक प्रतीक बन गई है उस मधुर सपने का, जो हर भारतीय आज़ादी के दिन देखता है: एक बेहतर, शिक्षित और समृद्ध भारत का।