79th Independence Day: 'सिंधु समझौता एकतरफा', पीएम मोदी का लाल किला से ऐलान, हिंदुस्तान को मिलेगा उसके हक का पानी...

79th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से पाकिस्तान को चेताया है। उन्होंने सिंधु जल संधि को पीएम मोदी ने एकतरफा बताया, और कहा कि हिंदुस्तान को उसके हक का पानी मिलेगा।

पीएम मोदी
सिंधु समझौता एकतरफा- फोटो : social media

79th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि को ‘एकतरफा और अन्यायपूर्ण’ बताते हुए कहा कि सिंधु नदी का पानी पूरी तरह से भारत और उसके किसानों का अधिकार है। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने यह तय कर लिया है कि ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।’

सिंधु समझौता एकतरफा 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस संधि के कारण भारतीय किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है जबकि पाकिस्तान को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे हमलों के बाद इस तरह की संधि को जारी रखना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि, हमारे दुश्मनों के खेतों की सिंचाई सिंधु नदी के पानी से होती है और हमारे देश के किसान और धरती प्यासे रह जाते हैं।

भारत के लोगों के लिए इस्तेमाल होगा पानी 

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत के हक का पानी अब सिर्फ भारत के किसानों और भारत के लोगों के लिए इस्तेमाल होगा। हम अब ऐसी व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेंगे जो हमारे किसानों को वंचित रखे। उन्होंने कहा कि इस संधि के कारण कई दशकों से भारत के किसानों को ‘अकल्पनीय नुकसान’ उठाना पड़ा है।

हिंदुस्तान को मिलेगा उसके हक का पानी 

मोदी ने कहा कि, हिंदुस्तान के हक का पानी, हिंदुस्तान के किसानों का अधिकार है। भारत अब सिंधु संधि के इस स्वरूप को किसी भी हालत में आगे नहीं बढ़ाएगा। गौरतलब है कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस पुरानी संधि को निलंबित करने का फैसला लिया था। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार पूरे देश से लगभग 5,000 विशिष्ट अतिथि शामिल हुए, जिनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ‘लखपति दीदी’, ग्राम सरपंच, विशेष ओलंपिक 2025 के प्रतिभागी, अंतरराष्ट्रीय खेल विजेता और खेलो इंडिया पैरा खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शामिल थे।