Patna Airport : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण, यहाँ विकसित होने वाली सुविधाओं और अन्य प्रकार की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट टर्मिनल पर शेष बचे कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है. सीएम नीतीश ने कहा कि यहां बहुत कम हुआ है.लोगों को अब बहुत सारी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह काम बहुत दिनों से चल रहा था. अब काम पूरा कर लिया गया है. एयरपोर्ट टर्मिनल निर्माण के माध्यम से इसका विस्तार हुआ है. इससे आने वाले दिनों में पैसेंजर को बहुत ही सुविधा होगी. उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे नवनिर्मित एयरपोर्ट टर्मिनल का जायजा लिया.
यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
टना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के शुरुआत होने के बाद यात्रियों को कई प्रकार की सुविधा मिलने लगेगी. इससे पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी. फिलहाल यहां से 30 लाख लोग सफर करते हैं, लेकिन नए टर्मिनल के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ तक पहुंच सकता है. नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद पटना एयरपोर्ट से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की भी तैयारी है.
पीएम मोदी देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में पटना आ रहे हैं. उस दिन वे बिहार को एक साथ कई बड़ी सौगात देंगे. इसमें पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी शामिल है. वहीं पीएम मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे के पहले निर्माण कार्यों को अंतिम रूप से देखने के लिए सीएम मोदी ने खुद जायजा लिया है. इसके साथ ही यहां बचे हुए शेष कार्यों को भी जल्द पूरा करने को कहा गया है.
बिहटा एयरपोर्ट के लिए 134 एकड़ भूमि हस्तांतरित
पीएम मोदी अपने दौरे में बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. बिहटा एयरपोर्ट निर्माण को लेकर भी तेजी से काम हो रहा है। जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट प्रशासन को अब तक 134 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर दी है, जिसमें से 19 एकड़ भूमि स्टेट हैंगर के लिए सुरक्षित रखी गई है। हाल ही में 8.44 एकड़ भूमि का स्थानांतरण पत्र वायुयान संगठन निदेशालय को सौंपा गया। बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से पटना एयरपोर्ट पर यात्री दबाव कम होगा। नए टर्मिनल में एक समय में तीन हजार यात्री बैठ सकेंगे, जबकि 10 विमानों की पार्किंग की सुविधा भी होगी।
अभिजीत की रिपोर्ट