Nitish Kumar: सीएम नीतीश ने फिर से जोड़ा हाथ तो मंत्री ने लिया एक्शन ! विधान परिषद में मुख्यमंत्री ने किया अभिवादन कांड

सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान नीतीश कुमार के हाथ जोड़ने से विवाद खड़ा होने का कई मामला हाल के दिनों में देखा गया है. एक बार फिर विधान परिषद में ग्रुप फोटोशूट के दौरान ऐसा ही एक मामला आया जब नीतीश कुमार ने अभिवादन के लिए हाथ जोड़ा तो मंत्री ने तुरंत उन

Nitish Kumar hand fold
Nitish Kumar hand fold- फोटो : news4nation

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल के दिनों में सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान अभिवादन करने के कारण आलोचना से घिरते रहे हैं. एक बार फिर से गुरुवार को ऐसा ही अभिवादन करने का मामला सामने आया. हालाँकि इस बार उनके बगल में बैठे मंत्री विजेंद्र कुमार ने तुरंत उनके  हाथों को नीचे कराया. सीएम नीतीश का अभिवादन करने का यह मामला बिहार विधान परिषद में हुई ग्रुप फोटोग्राफी के दौरान सामने आया. 


दरअसल, बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन सभी एमएलसी की ग्रुप फोटोग्राफी हो रही थी. सीएम नीतीश सहित अन्य एमएलसी एक साथ क्रमबद्ध बैठे थे. इसी दौरान जब फोटोग्राफी के लिए सब लोग बैठे थे तब नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर अभिवादन करना शुरू कर दिया. उनको इस प्रकार से लगातार अभिवादन करता देख उनके बगल की कुर्सी पर बैठे विजेंद्र यादव ने उनका हाथ नीचे कराया. दरअसल, फोटो सेशन के दौरान मुख्यमंत्री पत्रकारों का अभिवादन कर हाथ जोड़ रहे थे जबकि फोटोग्राफर हाथ नीचे करने को कह रहा था. इसी को समझते हुए विजेंद्र यादव ने उनके हाथ को नीचे कराया. 


नीतीश का अभिवादन विवाद 

पिछले दिनों ही पटना में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप उद्घाटन समारोह के दौरान जब राष्ट्रगान बज रहा था उसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों और अधिकारियों का अभिवादन करने लगे. साथ ही हंसते हुए बगल में खड़े वरीय अधिकारी को भी इशारे करने लगे. इसे लेकर विपक्ष ने सीएम नीतीश के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाया है. यहां तक कि उनके इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा में काफी हंगामा भी हुआ. वहीं राष्ट्रगान का अपमान बताते हुए बेगूसराय के बलिया निवासी अधिवक्ता विकास पासवान ने यह परिवाद दायर किया है.


NIHER

30 जनवरी को बजाने लगे थे ताली 

सीएम नीतीश इसके पहले भी 30 जनवरी को एक बड़े विवाद में घिरे. शहीद दिवस के अवसर पर जब मौन रखा जा रहा था, उसी दौरान अचानक से सीएम नीतीश ताली बजाने लगे थे. इसे लेकर भी वे आलोचना से घिरे. वहीं मौजूदा विधानमंडल के सत्र के दौरान सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव से संकेतों में सवाल भी किए. यह सवाल तेजस्वी के मुंह में कुछ चबाने, उनके दाढ़ी नहीं बनाने आदि से जुड़ा रहा. इसे लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर चुटकी भी ली. 

Nsmch

रंजन की रिपोर्ट 


Editor's Picks