LATEST NEWS

Pragati Yatra: सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के आखिरी दिन पटना वालों को देंगे बड़ी सौगात, इन इलाकों के लोगों की बल्ले बल्ले, करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

Pragati Yatra: सीएम नीतीश आज प्रगति यात्रा के तहत पटना के कई इलाकों में जाएंगे। जहां सीएम नीतीश करोड़ों की सौगात देंगे।

CM Nitish
CM Nitish Kumar visit patna - फोटो : social media

Pragati Yatra:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। नीतीश कुमार अपनी यात्रा के आखिरी चरण के अंतिम दिन आज पटना में यात्रा करेंगे। इसकी शुरुआत सीएम नीतीश बाढ़ से करेंगे। सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा दिसंबर माह से शुरु की थी जो आज यानी 21 फरवरी को खत्म होने जा रहा है। सीएम नीतीश आज राजधानी पटना को कई बड़ी सौगात देंगे। बता दें कि इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव होने के कारण सीएम नीतीश एक्टिव मोड में हैं। 

डीएम ने किया तैयारियों का निरीक्षण

आज मुख्यमंत्री पटना देहात के विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पटना के जिला अधिकारी (DM) चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार, 20 फरवरी को तैयारियों का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाढ़, दनियावां और मनेर में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, पटना टाउन एरिया में भी 1-2 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

8.30 करोड़ की लागत से बना सामुदायिक अस्पताल

पटना से करीब 35 किलोमीटर दूर दनियावां प्रखंड के टॉप गांव में 8.30 करोड़ रुपये की लागत से एक सामुदायिक अस्पताल का निर्माण किया गया है। इसके अलावा, तालाब, स्कूल में खेल सुविधाएं और अन्य संसाधनों की व्यवस्था की गई है। यहां एक पोस्ट ऑफिस भवन भी बनाया जा रहा है, जिस पर 40 से 50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। स्थानीय ग्रामीणों ने सामुदायिक अस्पताल के निर्माण पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, स्कूल और सड़क निर्माण को भी सराहनीय कदम बताया जा रहा है।

1220 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

इससे पहले, प्रगति यात्रा के तहत बुधवार (19 फरवरी) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास में 1378 करोड़ रुपये की लागत से 1220 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस यात्रा से आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार को कितना लाभ मिलता है।

Editor's Picks