Bihar Crime: बेटी की मोहब्बत बना बाप की हैवानियत, दरभंगा में ऑनर किलिंग की कोशिश, छात्रों ने की आरोपी की जमकर पिटाई

Bihar Crime:नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार को उसके ही ससुर प्रेम शंकर झा ने हॉस्टल के गेट पर गोली मार दी। मौके पर मौजूद छात्रों की भीड़ ने आरोपी पिता को घेर लिया और गुस्से में जमकर पिटाई शुरू कर दी।

 punishment for love is a bullet
इश्क की सजा गोली? - फोटो : reporter

Bihar Crime: दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल  का परिसर सोमवार को एक खौफ़नाक मंजर का गवाह बना, जब BSc नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार को उसके ही ससुर प्रेम शंकर झा ने हॉस्टल के गेट पर गोली मार दी। आरोप है कि प्रेम शंकर झा, जो सहरसा ज़िले के वनगांव के रहने वाले हैं, अपनी बेटी तन्नू प्रिया की अंतरजातीय शादी से नाखुश थे। उसी नाराज़गी ने उन्हें वहशी बना दिया और उन्होंने दिनदहाड़े अपने दामाद को सीने में गोली मार दी।

तनु प्रिया, पीड़ित राहुल की पत्नी, ने फूट-फूटकर कहा कि मेरे बाप ने मेरे सामने मेरे पति को गोली मार दी... वो मेरी गोद में गिर पड़ा... मैंने मां, भाई, बहन को फोन किया... किसी ने फोन तक नहीं उठाया।

तनु ने साफ कहा कि उसके पिता के साथ उसकी मां, भाई और बहन भी इस साजिश में शामिल थे। लड़की का यह बयान पूरे परिवार पर गुनाह की उंगलियां उठाता है।

घटना के बाद DMCH हॉस्टल परिसर में भगदड़ मच गई। जब प्रेम शंकर झा गोली चलाकर भागने लगे, तो मौके पर मौजूद छात्रों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और गुस्से में उनकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपी भीड़ के हाथों पिटते हुए ज़मीन पर गिर गया, फिर भी छात्रों का आक्रोश नहीं थमा। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उसके हाथ से देशी कट्टा छीन लिया।

राहुल की हालत फिलहाल नाज़ुक बताई जा रही है और उसे इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी प्रेम शंकर झा को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया है, और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट- वरुण ठाकुर