Bihar Politics: पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम नीतीश, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक आज, बिहार मॉडल पर विशेष चर्चा

Bihar Politics: दिल्ली में आज एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी। इस बैठक में बिहार मॉडल पर विशेष चर्चा होगी। साथ ही आज पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बीच मुलाकात होगी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह मुलाकात होगी।

NDA ruled states meeting today
NDA ruled states meeting today- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। सीएम नीतीश और पीएम मोदी के बीच आज की मुलाकात अहम मानी जा रही है। दरअसल, आज दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी। इस बैठक में बिहार मॉडल पर विशेष चर्चा होगी। आज की बैठक में सीएम नीतीश की उपलब्धियों पर चर्चा होगी। बैठक में बिहार की प्रमुख योजनाओं, खासकर 'जल-जीवन-हरियाली अभियान', की अद्यतन स्थिति और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जाएगा।

 पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम नीतीश

बता दें कि, बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा दिल्ली पहुंच गए। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि वे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक के तय समय में कुछ बदलाव संभावित है। बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्थिति, आगामी नीतियां और सुशासन के मॉडल पर गहन विचार-विमर्श होगा। सूत्रों के अनुसार, बिहार की उन योजनाओं पर विशेष फोकस होगा, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराहा गया है।

एनडीए शासित राज्यों की बैठक

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार से निरंतर सहयोग मिल रहा है। जिससे राज्य में विकास कार्यों को गति मिली है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में प्रधानमंत्री को इस सहयोग के लिए धन्यवाद देंगे। उन्होंने भी बैठक के समय में बदलाव की संभावना की जानकारी दी। बिहार सरकार की ओर से 'जल-जीवन-हरियाली', सात निश्चय योजना, पंचायती सशक्तिकरण, और बुनियादी ढांचा विकास जैसे मुद्दों पर प्रेजेंटेशन तैयार किया गया है। जिसे बैठक के दौरान साझा किया जाएगा।

बिहार मॉडल पर चर्चा

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र और राज्यों के बीच नीतिगत समन्वय और विकास कार्यों के क्रियान्वयन पर तेजी से काम करने की जरूरत महसूस की जा रही है। उम्मीद है कि इस बैठक से एनडीए शासित राज्यों को आपसी सहयोग और नीति समन्वय के नए आयाम मिलेंगे। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में बिहार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।