CM Nitish Met PM Modi: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश, BJP के बड़े नेताओं ने किया जोरदार स्वागत, मीटिंग शुरू

CM Nitish Met PM Modi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद हैं। एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बड़ी बैठक शुरु हो गई है।

CM Nitish Met PM Modi
CM Nitish Met PM Modi- फोटो : reporter

CM Nitish Met PM Modi:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद हैं। वहीं बीजेपी के बड़े नेताओं ने सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया है। सीएम नीतीश और पीएम मोदी के बीच आज की मुलाकात अहम मानी जा रही है। दरअसल, आज दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हो रही है। सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंच गए हैं पीएम मोदी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक शुरु हो गई है। इस बैठक में बिहार मॉडल पर विशेष चर्चा होगी। आज की बैठक में सीएम नीतीश की उपलब्धियों पर चर्चा होगी। बैठक में बिहार की प्रमुख योजनाओं, खासकर 'जल-जीवन-हरियाली अभियान', की अद्यतन स्थिति और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जाएगा।

पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम नीतीश

बता दें कि, बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा दिल्ली पहुंच गए। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि वे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक के तय समय में कुछ बदलाव संभावित है। बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्थिति, आगामी नीतियां और सुशासन के मॉडल पर गहन विचार-विमर्श होगा। सूत्रों के अनुसार, बिहार की उन योजनाओं पर विशेष फोकस होगा, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराहा गया है।

एनडीए शासित राज्यों की बैठक

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार से निरंतर सहयोग मिल रहा है। जिससे राज्य में विकास कार्यों को गति मिली है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में प्रधानमंत्री को इस सहयोग के लिए धन्यवाद देंगे। उन्होंने भी बैठक के समय में बदलाव की संभावना की जानकारी दी। बिहार सरकार की ओर से 'जल-जीवन-हरियाली', सात निश्चय योजना, पंचायती सशक्तिकरण, और बुनियादी ढांचा विकास जैसे मुद्दों पर प्रेजेंटेशन तैयार किया गया है। जिसे बैठक के दौरान साझा किया जाएगा।

बिहार मॉडल पर चर्चा

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र और राज्यों के बीच नीतिगत समन्वय और विकास कार्यों के क्रियान्वयन पर तेजी से काम करने की जरूरत महसूस की जा रही है। उम्मीद है कि इस बैठक से एनडीए शासित राज्यों को आपसी सहयोग और नीति समन्वय के नए आयाम मिलेंगे। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में बिहार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट