Bihar News: CM नीतीश की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब मुख्यमंत्री के पास जाना होगा मुश्किल, पाकिस्तान से मिली धमकी के बाद हाई अलर्ट
Bihar News: सीएम नीतीश की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हिजाब विवाद के बाद पाकिस्तानी डॉन ने सीएम नीतीश को धमकी दी थी जिसके बाद से ही सीएम नीतीश की सुरक्षा को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम नीतीश अब सख्त पहरे के बीच रहेंगे। सीएम नीतीश से मिलना मुश्किल होगा। केवल चुने हुए लोग ही सीएम नीतीश के पास जा पाएंगे। सीएम नीतीश की सुरक्षा को सख्त पाकिस्तान से मिली धमकी के बाद किया गया है। दरअसल, खुफिया विभाग से मिले इनपुट को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम के चारों ओर तैनात एसएसबी के सुरक्षा घेराव को और मजबूत कर दिया गया है।
सीएम नीतीश की सुरक्षा बढ़ी
यही नहीं सीएम नीतीश दूसरे जिलों में दौरे के लिए जा रहें हैं ऐसे में सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुरक्षा बढ़ाने के तहत मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय परिसर के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे जवानों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ गश्त भी तेज कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्थिति में मुख्यमंत्री की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तानी डॉन ने दी धमकी
मालूम हो कि, दो दिन पहले पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी थी। इसके बाद पटना पुलिस ने शहजाद भट्टी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भट्टी ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही थी और चेतावनी दी थी कि ऐसा नहीं होने पर जिम्मेदार संस्थानों को कार्रवाई करनी चाहिए। शहजाद भट्टी हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देकर भी सुर्खियों में रहा है। भट्टी से जान का खतरा बताते हुए तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने भी दिल्ली की अदालत में बुलेटप्रूफ जैकेट और बुलेटप्रूफ वाहन की मांग की थी।
हिजाब विवाद के बाद सियासी हलचल तेज
गौरतलब हो कि पूरा मामला 15 दिसंबर को बिहार में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इसी दौरान एक महिला डॉक्टर हिजाब पहनकर मंच पर आई थीं। मुख्यमंत्री ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए सवाल किया और कथित तौर पर अपने हाथ से हिजाब हटा दिया, जिससे महिला कुछ देर के लिए असहज हो गई। इस दौरान मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री को रोकने का प्रयास करते हुए नजर आए। इस घटना के बाद देश भर में विवाद हो रहा है।