Land For Job Scam: लालू परिवार के लिए अहम दिन, लैंड फॉर जॉब मामले में बड़ी सुनवाई आज, लालू-राबड़ी-तेजस्वी की बढ़ी मुश्किल

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। कोर्ट आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर अपना फैसला सुनाएगा। लालू परिवार के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा है।

लालू परिवार
लालू परिवार की बढ़ेगी मुश्किल - फोटो : social media

Land For Job Scam: राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा है। लालू परिवार को लेकर आज कोर्ट में दो अहम फैसले सुनाए जाएंगे। एक ओर जहां राबड़ी देवी की याचिका पर कोर्ट फैसला सुनाएगा तो वहीं दूसरी ओर लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के तहत आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर सुनवाई होनी है। कोर्ट ने बीते 15 दिसबंर को सुनवाई टाल दी थी। 

आज आएगा फैसला 

बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने 25 अगस्त को ही फैसला सुरक्षित रख लिया था हालांकि अब तक 3 बार सुनवाई टाली जा चुकी है। पहले 10 नवंबर, 4 दिसंबर और फिर 15 दिसंबर को सुनावाई टली। वहीं कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है। शेष जज विशाल गोगने ने मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को करने का आदेश दिया है।

सीबीआई से सत्यापन रिपोर्ट तलब

बीते सोमवार की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत को बताया कि इस मामले के एक आरोपी की मौत हो चुकी है। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को संबंधित आरोपी की मृत्यु का सत्यापन करने के साथ-साथ अन्य आरोपियों के संबंध में भी वेरिफिकेशन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि 8 दिसंबर को कोर्ट को जानकारी दी गई थी कि इस केस के कुछ आरोपी अब जीवित नहीं हैं, जिसके बाद अदालत ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।

तीन बार टल चुका है आरोप तय करने का फैसला

इससे पहले भी अदालत आरोप तय करने के मुद्दे पर तीन बार फैसला टाल चुकी है। 10 नवंबर, 4 दिसंबर और 15 दिसंबर को किसी न किसी कारण से निर्णय नहीं हो सका। कोर्ट ने 25 अगस्त को आरोप तय करने के संबंध में फैसला सुरक्षित रखा था। इस बीच लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई की एफआईआर को निरस्त करने और ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। वहीं दूसरी ओर आज राबड़ी देवी के केस ट्रांसफर करने की याचिका पर भी फैसला आ सकता है।