Air Show : वायुसेना के विमानों के हैरतअंगेज करतब देखते रह गए सीएम नीतीश, पटना में पहली बार आसमान में दिखा इंडियन एयर फोर्स का दम

पटना के आसमान पर बुधवार को वायुसेना के विमानों का करतब देख हर कोई सेना के शौर्य से अभिभूत हो गया. बाबू वीर कुँवर सिंह के विजय दिवस पर भारतीय वायु सेना की 'सूर्य किरण' एरोबेटिक टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए.

Air Show in Patna
Air Show in Patna- फोटो : news4nation

Air Show : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुँवर सिंह के विजय दिवस पर भारतीय वायु सेना की 'सूर्य किरण' एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुये। सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बने कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने भारतीय वायु सेना की 'सूर्य किरण' एरोबेटिक टीम द्वारा किये गये अलग-अलग प्रदर्शन और करतब को देखा।  एयरफोर्स के 9 लड़ाकू विमान हजार फीट की ऊंचाई पर करतब दिखाया।  भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने आसमान में अद्भुत करतब दिखाया जिसे देखकर दर्शकों ने दांतों तले ऊँगली दबा ली।

लड़ाकू विमानों के करतब

लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। वहीं सेना के पैराजंपर्स ने आसमान से जमीन पर छलांग लगाई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों और बच्चों ने सेना का जोश बढ़ाया।  9 लड़ाकू विमानों बिहटा एयरपोर्ट से उड़ान भरी, और फिर आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिसमें जेट विमान भी शामिल थे। फाइटर प्लेन की गूंज से पूरा इलाका सहम गया। आसमान में एक कतार में लड़ाकू विमान उड़ते दिखे।


बिहार में पहली बार एयर शो

बिहार में पहली बार पटना में एयर शो का आयोजन किया गया है। सभ्‍यता द्वार के सामने जेपी पथ पर लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके लिए जर्मन हैंगर बनाया गया जिसमें हजारों की संख्‍या में लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था रही। तेज धुप के बाद भी लोगों में एयर शो को देखने के जोरदार उत्साह देखा गया। क्या आम और क्या खास हर कोई वायुसेना के जांबाजों का हैरतअंगेज करतब देखकर वाह वाह कर उठे। 

Nsmch


इन्होने देखी कलाबाजी

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष  नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री  विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री  बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री  अशोक चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ० प्रेम कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री   नीरज कुमार सिंह सहित अन्य मंत्रीगण, सांसद  रवि शंकर प्रसाद, सांसद  राजीव प्रताप रूढ़ी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव  अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव   कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी   गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार उपस्थित थे।

Editor's Picks