Bihar News: बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगी ओलंपिक वाली सुविधा, सीएम नीतीश बनाएंगे 8 खेल गांव, देखिए लिस्ट
Bihar News: बिहार के आठ प्रमंडलों में खेल गांव बनाया जाएगा। सहरसा और पूर्णिया में निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। वहीं पटना में 100 एकड़ में राज्य का सबसे बड़ा खेल गांव बनाया जाएगा। इस खेल गांव में ओलंपिक स्तर की सुविधाएं दी जाएगी।

Bihar News: बिहार के लोगों को खेल के प्रति जागरुक करने के लिए नीतीश सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नीतीश सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य के 8 प्रमंडलों में खेल गांव बनाया जाएगा। वहीं राजधानी पटना में 100 एकड़ में राज्य का सबसे बड़ा खेल गांव बनेंगे। इन खेल गांवों में ओलंपिक स्तर की सुविधाएं दी जाएगी। सहरसा और पूर्णिया में जल्द ही निर्माण कार्य शुरु होगा।
सीएम नीतीश का खिलाड़ियों को सौगात
दरअसल, खेल प्रतिभाओं को निखारने और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने के उद्देश्य से बिहार सरकार राज्य के सभी प्रमंडलों में खेल गांव (Sports Village) बनाने जा रही है। इस दिशा में आठ प्रमंडलों में भूमि चिह्नित कर ली गई हैय़ जबकि सहरसा और पूर्णिया में खेल गांव निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इन दोनों स्थानों पर 2025 के अंत तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। खेल विभाग के अनुसार, पटना में 100 एकड़ भूमि पर राज्य का सबसे बड़ा खेल गांव बनाया जाएगा। इसके लिए पुनपुन में निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और इसके लिए जिला प्रशासन को अधियाचना भेज दी गई है। पहले चरण के लिए आवश्यक राशि की स्वीकृति भी दे दी गई है।
सभी प्रमंडलों में तैयारी तेज
दरभंगा में जमीन की पहचान हो चुकी है, हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। भागलपुर के तिलका मांझी विश्वविद्यालय की जमीन प्रस्तावित है जिसकी एनओसी की प्रक्रिया जारी है। मुजफ्फरपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन चिन्हित है वहां भी एनओसी की प्रक्रिया चल रही है। गया और मुंगेर में जमीन चिन्हित कर आगे की कार्रवाई प्रगति पर है। वहीं छपरा में पूर्व में चिह्नित जमीन अनुपयुक्त पाई गई जिसके कारण जिला प्रशासन नए स्थल की तलाशी कर रही है।
मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
खेल गांवों में एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। साथ ही, प्रशिक्षण केंद्र, प्रतियोगिता आयोजन स्थल, और खिलाड़ियों व कोचों के ठहरने के लिए आवासीय परिसर का भी निर्माण किया जाएगा। विभाग के अनुसार, हर प्रमंडल में खेल गांव की डिजाइन स्थानीय खेल आवश्यकताओं के आधार पर अलग-अलग होगी।
भवन निर्माण विभाग तैयार करेगा डिजाइन
खेल गांवों की डिजाइन और संरचना भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद संबंधित विभागों से अनुमति प्राप्त कर निर्माण कार्य शुरू होगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि ओलंपिक स्तर के खेल ढांचे तैयार कर बिहार को खेलों के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाए। यह पहल राज्य में खेल संस्कृति को मजबूती देगी और युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का अवसर प्रदान करेगी।