Bihar Weather Update: बिहार में अगले 48 घंटे के अंदर मौसम में दिखेगा बड़ा बदलाव! राज्य के कई हिस्सों में तेज रफ्तार से हवा और वज्रपात की आशंका
Bihar Weather Update: बिहार में अगले 48 घंटों में तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। जानिए प्रभावित जिले, कृषि पर असर और मौसम विभाग की चेतावनी।

Bihar Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पटना ने चेतावनी दी है कि बिहार में अगले 48 घंटे, यानी 22 से 24 मई 2024 के बीच तेज हवा, बारिश और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं।विशेष रूप से दक्षिण, पश्चिमी और अन्य मध्यवर्ती जिलों में 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
राज्य के ऊपर से गुजर रही ट्रफ लाइन की वजह से मौसम में बदलाव आने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा स्थानीय मौसमीय अस्थिरता भी जिम्मेदार मानी जा रही है। इन मौसमी प्रभावों की वजह से पूरे राज्य में मौसमी गतिविधियों में तीव्रता देखने को मिलेगी।
भारी बारिश और गिरता तापमान
पिछले 36 घंटे में बिहार के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। इस वजह से राज्य में स्थित कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है, जो इस प्रकार है, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया,खगड़िया, दरभंगा, पश्चिम चंपारण। राज्य में मई महीने में अब तक औसतन 91 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 63% अधिक है। इस वर्ष बारिश का यह असामान्य आंकड़ा मौसमीय परिवर्तन और जलवायु अस्थिरता की ओर इशारा करता है। वहीं बुधवार को सबसे अधिक तापमान डेहरी में 41°C रिकॉर्ड किया गया।
किसानों के लिए वरदान बनी बारिश
हालांकि आंधी और वज्रपात खतरनाक हैं, पर हल्की से मध्यम बारिश ने किसानों को थोड़ी राहत जरूर दी है। दरभंगा के किसान जाहिद हुसैन ने बारिश को लेकर राय दी। उन्होंने कहा कि मूंग और आम की फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद है। कीटाणु धुल गए हैं। मधेपुरा के किसान संजय सरोज ने कहा कि खेतों में नमी आई है, जिससे धान के बिचड़े गिराने का सही समय आ गया है। बता दें कि इस समय हुई बारिश खरीफ फसल चक्र की तैयारी के लिए भी उपयुक्त है।
IMD की चेतावनी
IMD ने बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। बता दें कि बिजली गिरने की घटनाओं में हर साल सैकड़ों लोगों की जान जाती है, विशेष रूप से खेतों में काम करने वाले किसान सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। इस दौरान कई सारी बातों पर ध्यान देना चाहिए। जैसे आंधी/बारिश के समय खुले खेत, पेड़ या बिजली के खंभों के पास जाने से बचना चाहिए। बारिश शुरू होते ही मिट्टी वाले स्थानों या छतों पर न रहने की सलाह दी जाती है।