सीएम नीतीश का दिल्ली में जलवा, पीएम मोदी से मुलाकात के पहले बड़े बड़े नेताओं संग लगा पोस्टर, बिहार को मिलेगी सौगात
नीतीश कुमार दिल्ली में नीति आयोग की बैठक और एनडीए के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी की होने वाली चर्चा में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए हैं. लेकिन उसके पहले ही दिल्ली में सीएम नीतीश का पोस्टरों में जलवा देखने को मिला है.

CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार और रविवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. लेकिन उनके दिल्ली पहुंचने के पहले ही पोस्टरों के सहारे बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है. दिल्ली में सीएम नीतीश का यह जलवा बड़े बड़े नेताओं के साथ लगे पोस्टरों में देखा जा रहा है. सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा भी बेहद खास है क्योंकि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है. इसके अतिरिक्त एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही भी सीएम नीतीश मिलेंगे जो बिहार विधानसभा चुनावों के पहले एनडीए की एकजुटता का बड़ा संकेत होगा.
शनिवार को ही नीतीश कुमार नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. नीति आयोग की गवर्निंग बॉडी की बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि वे बिहार के लिए विशेष तोहफा मांग सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार भी राज्य को बड़ा तोहफा दे सकती है जिसमें नीति आयोग की बैठक में की गई मांगें बेहद अहम होंगी. उपमुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और योजना सचिव के. सेंथिल कुमार भी बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके पहले ही नीतीश कुमार के बड़े बड़े पोस्टर दिल्ली में लगाए गए हैं जिसमें कई अन्य नेताओं की तस्वीर भी शामिल है.
एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ पीएम की बैठक
दरअसल, 25 मई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री की एक बड़ी बैठक होगी। इसमें एनडीए शासित मुख्यमंत्री के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। एनडीए सरकार के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा जो काम किया जा रहा है उसे लेकर मुख्यमंत्री से फीडबैक लिया जाएगा और उसकी समीक्षा होगी। उसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली जाएंगे और रविवार को पीएम मोदी के साथ समीक्षा बैठक में दोनों के बीच कामकाज पर चर्चा होगी।
बिहार चुनाव पर चर्चा
दिल्ली में 25 मई को 21 एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी। इसमें सुशासन, नक्सल विरुद्ध कार्रवाई, जातीय जनगणना, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा हो सकती है। ये बैठक अशोक होटल में होगी। जिसमें 21 एनडीए शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह शामिल रहेंगे।
आएंगे 4 से 5 प्रस्ताव
सूत्रों के अनुसार बैठक 4 से 5 प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं। वहीं बैठक में बिहार विधानसभा चुनावों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श होगा। 2025 के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर विशेष चर्चा की जाएगी। प्रवासी बिहारियों को प्रोत्साहित कर चुनाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की संभावना है।