LATEST NEWS

Bihar News : बिहार के हर खेत तक सिंचाई के पानी पहुंचाने का लक्ष्य आया करीब, मंत्री संतोष सुमन ने किया बड़ा ऐलान, किसान होंगे मालामाल

Santosh Suman
Santosh Suman - फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार में हर खेत में सिंचाई के पानी पहुंचाने का लक्ष्य पर काम हो रहा है. लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष सुमन ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने अपने विभाग के कार्यों का लेखा जोखा पेश करते हुए कहा कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत कई योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं. 


उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी कारण 2019 से इस समस्या को समझकर बिहार में काम शुरू किया है. जल जीवन हरियाली योजना के तहत बिहार में काम हो रहा है. पीने का पानी का संकट एक बड़ी समस्या के रूप में उत्पन्न हुई है इसे दूर करने की कोशिश प्रभावी तरीके से की गई है. 


उन्होंने कहा कि बिहार में 74% आबादी गांव में रहती है जो कृषि पर निर्भर है. 94 लाख हेक्टर बिहार में खेती की जमीन है. 2025 तक हर खेत में सिंचाई के पानी पहुंचाने का लक्ष्य पर काम हो रहा है. जल जीवन हरियाली योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023 - 24 तक 2339.869 करोड़ पर राशि की स्वीकृति की गई है. जल जीवन हरियाली अंतर्गत 2377 योजनाओं में से 2217 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है. 


उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में 260.299 करोड रुपए लागत की कुल 139 योजना की स्वीकृति मिली है. योजना पूर्ण होने पर राज्य के 25822 सेक्टर सिंचाई क्षमता की पुनर्स्थापना होगी. हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024 - 25 मे 2331.79 करोड़ की राशि से कुल 1516 योजना की स्वीकृति दी गई है. 


वहीं मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना में 35000 निजी नलकूप लगाया जाएगा. अभी तक 10279 निजी नलकूप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि निजी नलकूप लगने से राज्य के 175000 हेक्टेयर भूमि का सिंचाई किया जाएगा. 

अभिजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks