LATEST NEWS

Bihar Road Accident : पटना में सड़क दुर्घटना, दो युवकों की मौत

Bihar Road Accident : पटना में अनियंत्रित हाईवा ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. जिससे दो युवकों की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया...पढ़िए आगे

Bihar Road Accident : पटना में सड़क दुर्घटना, दो युवकों की मौत
दो युवकों की मौत - फोटो : SUJEET KUMAR

PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी में बिहटा सरमेरा सड़क पर पुनपुन मदारपुर के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने ई रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक की मौत अस्पताल जाने के क्रम में हो गयी। 

एक अन्य जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। घटना सोमवार 10 बजे की है। दोनों मृतक मोहनपुर गांव के रहने वाले थे जो एक अन्य गांव के युवक के साथ ई रिक्सा से पुनपुन आ रहे थे। इसी बीच मदारपुर के समीप एक ट्रक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। 

मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाया।

पटना से सुजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks