Bihar Politics: ऐसे कुकुरमुत्ता आते-जाते रहते हैं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, लालू-तेजस्वी को खूब सुनाया

Bihar Politics: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू-तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला है। डिप्टी सीएम ने विपक्ष को कुकुरमुत्ता बताते हुए कहा कि ऐसी पार्टियां तो आती जाती रहेगी। पढ़िए आगे

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी का बड़ा बयान - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी बीच जम्मू कश्मीर में अशोक स्तंभ के अपमान का मामला सामने आया। जिससे सियासत और गरमा गई। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को महागठबंधन और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। 

राष्ट्रीय चिन्ह का मजाक बना रहा विपक्ष 

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सम्राट अशोक का अपमान किया गया, लेकिन लालू यादव का परिवार और महागठबंधन इसे मामूली बात बताकर राष्ट्रीय चिन्ह का मजाक बना रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चिन्ह का अपमान राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है, लेकिन क्या राजद और कांग्रेस इसकी निंदा और कार्रवाई की मांग करेंगे?

काग्रेस सांसद पर कसा तंज 

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर के बाढ़ निरीक्षण को लेकर भी सम्राट चौधरी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गोद में ही चलती है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, बिहार में 55 साल का बच्चा नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की सड़कों पर घूमा और मलेशिया चला गया। वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए विपक्ष को कुकुरमुत्ता करार करते हुए कहा कि ऐसे कुकुरमुत्ता पार्टियां आती जाती रहती है। 

लालू यादव पर बड़ा हमला 

लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू यादव कहते थे सड़क को हीरोइन के गाल जैसा बनाएंगे, लेकिन क्या उन्होंने कभी सड़क बनवाई? लालू परिवार ने कभी कोई घोषणा पूरी नहीं की। महागठबंधन की मेनिफेस्टो कमिटी की बैठक ही चल रही है। कहते सामाजिक न्याय के नेता हैं लालू यादव जबकि सबसे ज्यादा सामाजिक न्याय को लूटने का काम लालू यादव ने किया है। 

पंजीकृत अपराधी हैं लालू यादव 

महिलाओं की योजना को लेकर राजद की ओर से फॉर्म भरवाने की खबर पर सम्राट चौधरी ने कहा कि इसमें राजद का कोई योगदान नहीं है। इस मामले की जांच पुलिस करेगी। लालू यादव खुद पंजीकृत अपराधी हैं और उनके घर पर उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार जाते हो सुप्रीम कोर्ट के जज हैं वहीं लोकतंत्र खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि लालू यादव से मिलना ही लोकतंत्र का खात्मा है। वहीं उन्होंने कहा कि लालू यादव को केवल चोरी का अवार्ड मिल सकता है। 

कांग्रेस ने कराई जगदेव प्रसाद की हत्या 

जगदेव प्रसाद को लेकर राजद के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी उपमुख्यमंत्री ने हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जगदेव बाबू की हत्या कांग्रेस ने कराई थी और आज राजद उन्हीं के साथ गठबंधन में है। यह उनकी असली सोच को उजागर करता है। वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा खुद को ओरिजनल सीएम बताने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चा है बच्चा को खिलौना दिया जाता है अगर वो ये बोल के खुश हैं तो उनको खुश रहने दीजिए। 

पटना से वंदना की रिपोर्ट