Bihar Teacher News : शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की शिकायतों का 10 सितंबर तक होगा समाधान, शिक्षा विभाग के एसीएस ने जारी किया निर्देश
Bihar Teacher News : बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. इनके शिकायतों के निपटारे का 10 सितम्बर तक समाधान होगा.....पढ़िए आगे

PATNA : राज्य के शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला पदाधिकारियों (डीएम) और जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को पत्र लिखकर ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिला स्तर पर कार्रवाई
पत्र के अनुसार, शिक्षकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी विशेष समस्याओं के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन दर्ज करने का निर्देश दिया गया था। अब सभी प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने के लिए जिला स्तर पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। विभाग ने सभी शिकायतों की समीक्षा 31 अगस्त तक और ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित कार्रवाई 1 सितंबर से 10 सितंबर 2025 तक पूरा करने का निर्देश जारी किया है।
जिला और अंतर-जिला पर ट्रांसफर की प्रक्रिया
शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी शिकायतों को जिला स्तर और अंतर-जिला ट्रांसफर के स्तर पर बांटा है। जिले के भीतर शिकायतों की समीक्षा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्थापना समिति करेगी और नये सिरे से ट्रांसफर या पोस्टिंग के आदेश जारी किए जाएंगे। वहीं, अंतर-जिला ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा भी जिला स्थापना समिति ही करेगी। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक प्राप्त शिकायतों की अनुशंसाओं के आधार पर अंतर-जिला ट्रांसफर का आदेश जारी करेंगे।
ई-शिक्षाकोष पर एंट्री
विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी ट्रांसफर, पोस्टिंग या प्रतिनियुक्ति से संबंधित एंट्री ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी। पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग के दौरान चुनाव से संबंधित काम में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए।