Bihar News: 'भाजपा नहीं है कांग्रेस जो सीजफायर करेगी', राहुल गांधी के बिहार दौरे में हुए विवाद पर भड़की कांग्रेस का सीएम नीतीश पर हमला
राहुल गांधी के बिहार दौरे में हुए विवाद के बाद कांग्रेस ने राज्य के नीतीश सरकार पर भाजपा के इशारे पर चलने और जानबुझकर दलितों के मुद्दों पर व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया है.

Bihar News: कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नीतीश सरकार ने राहुल गांधी के कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने के लिए साजिश रची. लेकिन कांग्रेस कोई भाजपा नहीं है कि सीजफायर करे. राहुल गांधी के 15 मई को हुए दरभंगा और पटना दौरे के दौरान कई प्रकार के विवाद हुए. इसमें दरभंगा में अम्बेडकर छात्रावास में राहुल गांधी को जिला प्रशासन द्वारा सभा करने की अनुमति नहीं देना और बाद में राहुल का जबरन कार्यक्रम करना विवादों में रहा. इसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस सह प्रभारी सुशील कुमार पासी, गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवानी, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता मदन मोहन झा, नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे ने नीतीश कुमार और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि दरभंगा में पूर्व से निर्धारित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी के कार्यक्रम की अनुमति थी. लेकिन कार्यक्रम के एक दिन पहले अंबेडकर छात्रावास में दलित छात्रों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी. छात्रों की चाहत थी की राहुल गांधी जो सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं वे उनकी बातों को सुनेंगे. जिला प्रशासन ने शुरू में सहयोग किया . यहां तक कि कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए टूटी हुई सड़क का भी जिला प्रशासन ने मरम्मत कराया. लेकिन अंत समय में जिला प्रशासन ने कहा कि अनुसूची जाति कल्याण विभाग की अनुमति नहीं होने से इसे रोका गया है. उन्होंने कहा कि जानबुझकर राहुल गांधी की सभा में बाधा डाली गई लेकिन कांग्रेस इससे डरती नहीं है. जेडीयू और बीजेपी की सरकार जय भीम से डरी हुई है.
गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवानी ने कहा कि शिक्षा संबंधित कार्यक्रम नहीं होने के देने को लेकर यहां के प्रशासन और सरकार ने साजिश रची थी. भाजपा के नेताओं और मंत्रियों के कुछ घंटे पहले मीटिंग हुई थी. भाजपा के लोगों ने मिलकर निर्णय लिया कि राहुल गांधी का शिक्षा संवाद कार्यक्रम ना हो. ऐसी स्थिति बनाई जाए कि जानबूझकर मुकदमा दर्ज हो. उसके लिए यहां की सरकार और प्रशासन ने प्लानिंग रच रखा था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अम्बेडकर छात्रावास की सुविधा देखना चाहते थे जिसे सरकार ने देखने नहीं दिया.
सह प्रभारी सुशील कुमार पासी ने कहा कि देश विरोधी जो सरकार चल रही है वह देश में पिछड़ा दलित को खत्म करना चाहती है. वहीं कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि राहुल गांधी की सभा पर एक दिन पूर्व प्रशासन ने रोक लगाई. यह किसके कहने पर हुआ. अलग-अलग जगह प्रशासन के लोगों को रोकने की कोशिश की और धक्का मुक्की की. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम लोग बीजेपी के लोग नहीं है कि सीजफायर करेंगे. कांग्रेस पार्टी पूरी मन से दलितों के हित में खड़ी है. जहां-जहां दलितों के साथ अत्याचार होता है वहां कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी रहते है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब इशारों पर काम करते हैं वे अगर मुख्यमंत्री होते तो राहुल की सभा में व्यवधान नहीं होता.
नरोत्तम की रिपोर्ट