Bihar Crime: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी! जमानत पर छूटने के बाद ही नहीं मिला चैन, मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

Bihar Crime: पश्चिम चंपारण के कुमारबाग थाना क्षेत्र में जमानत पर छूटे दो युवकों ने मामूली विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। बेतिया पुलिस ने 24 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Bihar Crime
Bihar Crime- फोटो : news4nation

Bihar Crime: प•चम्पारण के कुमारबाग थाना क्षेत्र मे 15 मई की देर शाम 10 दिन पहले जमानत पर निकले सुमित पटेल ने व हिमांशु बैठा ने मामूली विवाद पर अपने ही गांव रानी पुर रमपुरवा निवासी रतन कुमार को मारा चाकू आनन फानन मे ग्रामीणों के सहयोग से लाया गया बेतिया जीएमसीएच इलाज कराने जहां चिकित्सकों ने किया मृत घोषित। 

मृतक की मां मंगरा देवी ने चार लोगो को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। जिस पर बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दिप के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर घटनास्थल का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर नामजद चार मे से तीन को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार। 

नामजद चार मे तीन गिरफ्तार

इसकी पुष्टि करते हुए बेतिया सदर एसडीपीओ विवेकदीप ने आज शाम प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की नामजद चार मे तीन सुमित पटेल , हिमांशु व मनोज बैठा को गिरफ्तार कर लिया गया है।चौथे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा वहीं घटना मे प्रयुक्त टाइगर चाकू व बाइक को भी जब्त कर लिया गया है । गिरफ्तार हिमांशु व सुमित का आपराधिक इतिहास रहा है अभी हाल ही मे दोनों जमानत पर जेल से बाहर आये थे ।

Nsmch
NIHER

बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट