Bihar Politics: कांग्रेस ने बिहार के सांसद पर जताया भरोसा, बंगाल चुनाव को लेकर दी बड़ी जिम्मेदारी, सियासी हलचल तेज
Bihar Politics: कांग्रेस ने बंगाल स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसमें वरिष्ठ नेता बी.के. हरिप्रसाद को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं बिहार के किशनगंज सांसद को टीम का सदस्य बनाया
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है। कांग्रेस मात्र 6 सीटों पर सिमट कर रह गई है। वहीं इस शर्मनाक हार से उभरने की कोशिश कांग्रेस कर रही है और साथ ही अन्य राज्यों में होने वाली आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है। कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन किया है। इन कमेटियों में बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद को भी जगह मिली है। वहीं प्रियंका गांधी को असम की कमान सौंपी गई है। कांग्रेस इस राज्यों में जीत के इरादे से एक बार फिर मैदान में उतरेगी।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का गठन
बता दें कि, आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को तेज करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने केरल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल जैसे महत्वपूर्ण राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटियों की घोषणा कर दी है। पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इसको लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की है। जिसके अनुसार, इन कमेटियों का गठन उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए किया गया है।
प्रियंका गांधी वाड्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पूर्वोत्तर भारत में पार्टी की सक्रियता बढ़ाते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा को असम की स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके साथ सप्तगिरि शंकर उलाका, इमरान मसूद और डॉ. सिरिवेला प्रसाद को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। वहीं केरल के लिए अनुभवी नेता मधुसूदन मिस्त्री को अध्यक्ष बनाया गया है। इस कमेटी में डॉ. सैयद नसीर हुसैन, नीरज डांगी और अभिषेक दत्त सदस्य होंगे।
किशनगंज सांसद को मिली बड़ी जिम्मेदारी
तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए टी.एस. सिंह देव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके साथ यशोमति ठाकुर, जी.सी. चंद्रशेखर और अनिल कुमार यादव सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल के लिए वरिष्ठ नेता बी.के. हरिप्रसाद को इस समिति की अध्यक्षता सौंपी गई है। उनके साथ बिहार के किशनगंज से सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद, ममता देवी और बी.पी. सिंह को टीम में रखा गया है।

जमीनी स्तर पर पार्टी को दिलाएंगे जीत
कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया गया है कि संबंधित राज्यों के प्रभारी महासचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेता और प्रभारी महासचिवों से जुड़े एआईसीसी सचिव इन कमेटियों के पदेन सदस्य होंगे। इन कमेटियों का गठन कांग्रेस पार्टी की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत जमीनी स्तर पर जिताऊ उम्मीदवारों की पहचान कर चुनावी मैदान में उतारा जा सके।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट