Patna High Court: पटना हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस इस दिन संभालेंगे कार्यभार, राज्यपाल दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ
Patna High Court: पटना हाईकोर्ट को अपना 47वां चीफ जस्टिस मिल चुका है। नए चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू इस दिन पदभार ग्रहण करेंगे। राज्यपाल आरिफ मो. खान उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
Patna High Court: पटना हाईकोर्ट नवनियुक्त चीफ जस्टिस जस्टिस संगम कुमार साहू को बिहार के राज्यपाल माननीय आरिफ मुहम्मद खान पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराएंगे। ये कार्यक्रम राजभवन में 7 जनवरी 2026 को आयोजित किया गया है। नवनियुक्त चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू फिलहाल उड़ीसा हाईकोर्ट के कार्यभार संभाल रहे हैं।
उड़ीसा हाईकोर्ट के जज बने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस
पटना हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस के रूप में ओड़िशा हाईकोर्ट के जस्टिस संगम कुमार साहू को नियुक्त किया गया है। इस सम्बन्ध में भारत सरकार के विधि व न्याय विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उड़ीसा हाईकोर्ट के जज जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया है।
47वे चीफ जस्टिस के रुप में लेंगे शपथ
सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने जस्टिस संगम कुमार साहू के पटना हाईकोर्ट के 47 वें चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति के लिए अपनी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दिया था। सुप्रीम कोर्ट की कालेजियम 18 दिसंबर 2025 को अपनी बैठक में उड़ीसा हाईकोर्ट जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाये जाने की अनुशंसा की थी।
फिलहाल वर्तमान चीफ जस्टिस संभाल रहे कार्यभार
इसके साथ ही उत्तराखंड,झारखंड,सिक्किम और मेघालय हाईकोर्ट के लिए नये चीफ जस्टिसों की नियुक्ति के लिए भी अनुशंसा की गयी थी। पटना हाईकोर्ट में अभी एक्टिंग चीफ जस्टिस सुधीर सिंह कार्य भार संभाल रहे है। संभावना है कि शपथ ग्रहण लेने के बाद नवनियुक्त चीफ जस्टिस जस्टिस संगम कुमार साहू उसी दिन कार्यभार संभाल लेंगे।