कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं बिहार, दो दिवसीय दौरे में विधानसभा चुनाव को लेकर बनेगी बड़ी रणनीति, राजद से गठबंधन का जानिए प्लान

Mallikarjun Kharge : राहुल गांधी के चार महीने में तीन बार बिहार का दौरा करने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. यह विधानसभा चुनाव का शंखनाद के रूप में माना जा रहा है

Mallikarjun Kharge in bihar
Mallikarjun Kharge in bihar- फोटो : news4nation

Mallikarjun Kharge : बिहार में अचानक से बढ़ी हुई कांग्रेस की सक्रियता के बीच अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दो दिवसीय बिहार दौरा हो रहा है. वे अप्रैल महीने में दो दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे बक्सर और पटना में दो जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे.  मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बिहार दौरा 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है. उनके कार्यक्रम के तहत वे 19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना का दौरा करेंगे. दोनों जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक में आने वाले चुनावों के लिए बड़ा प्लान बन सकता है. 


कांग्रेस दिखा रही ताकत 

विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का बिहार में सक्रिय होना पार्टी की राज्य में ताकत दिखाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इसी वर्ष अब तक शुरुआती चार महीनों में तीन बार राहुल गांधी भी बिहार आ चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने अपने बिहार प्रभारी के तौर पर कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राजेश राम को नियुक्त किया है. काग्रेस संगठन में हुए इन बदलावों को पार्टी आने वाले चुनाव के पहले हर मोर्चे पर खुद को मजबूत बनाकर पेश कर रही है. 


लालू से मिलने का प्लान नहीं 

मल्लिकार्जुन खड़गे के दो दिवसीय बिहार में फ़िलहाल उनके लालू यादव या तेजस्वी यादव से मिलने की कोई योजना नहीं है. पार्टी सूत्रों के अनुसार वे बिहार कांग्रेस के नेताओं संग बैठक करेंगे. साथ ही किन सीटो पर पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही है उस पर चर्चा करेंगे. इसमें सहयोगी दलों के साथ ही कैसे बेहतर सामंजस्य बनाया जाए इसे भी तय किया जाएगा. सूत्रों का कहना है की संभव है कि अंतिम समय में वे लालू यादव से मिलें क्योंकि वे बीमार चल रहे हैं. 

Nsmch


महागठबंधन के नेताओं की बैठक 

17 अप्रैल को महागठबंधन के नेताओं की बैठक होने जा रही है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और राजद के युवराज तेजस्वी यादव के बीच यह पहली बैठक होगी. बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद से अब तक कृष्णा अल्लावरु और तेजस्वी यादव के बीच कोई मुलाकात नहीं हो पाई थी. दोनों के बीच यह पहली मुलाकात होगी. तेजस्वी यादव ने भी कंफ़र्म कर दिया है कि 17 अप्रैल को महागठबंधन की अहम बैठक होगी और इसमें सभी दलों के बीच सीटों के तालमेल और दूसरी अहम चीज़ों पर चर्चा होगी. इस बैठक के ठीक बाद मल्लिकार्जुन खड़गे का बिहार दौरा होगा.