Bihar News: पटना में फिर बवाल शुरु, अब अपनी इन मागों को लेकर सड़क उतरे सिपाही अभ्यर्थी, CM आवास घेरने की तैयारी

पटना में दारोगा भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का मार्च शुरु हो गया है। पटना कॉलेज से निकाली गई मार्च जानकारी अनुसार अभ्यर्थी सीएम हाउस के घेराव करने की तैयारी में निकले हैं।

Bihar News: पटना में फिर बवाल शुरु, अब अपनी इन मागों को लेकर

Bihar News: राजधानी पटना में सोमवार को हज़ारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने दारोगा भर्ती और पुलिस सिपाही परीक्षा से जुड़ी मांगों को लेकर जोरदार मार्च निकाला। मार्च की शुरुआत पटना कॉलेज से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।

अभ्यर्थियों की मुख्य मांगे

अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग है कि बिहार दारोगा की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। साथ ही, बिहार सिपाही और दारोगा परीक्षा की आंसर-की जारी करने तथा सिपाही भर्ती परीक्षा का कटऑफ सार्वजनिक करने की मांग भी की जा रही है।

पटना कॉलेज से शुरु हुई मार्च 

सूत्रों के मुताबिक, अभ्यर्थी पहले शिक्षक रौशन आनंद के कोचिंग संस्थान के सामने इकट्ठा हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। इसके बाद जुलूस को सीएम हाउस तक ले जाने की योजना है।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 

मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह की अफरा-तफरी की स्थिति न बने। प्रशासन अभ्यर्थियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट