JP सेतु पर स्कूटी सवार युवक-युवती के सूटकेस से निकले 12 लाख कैश, पुलिस हिरासत में जोड़ी, आयकर विभाग करेगी जांच

पटना के जेपी सेतु पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूटी सवार युवक-युवती के सूटकेस से ₹12.01 लाख नकद बरामद किए। नकदी का हिसाब न मिलने पर दोनों हिरासत में, आयकर विभाग को दी गई सूचना।

JP सेतु पर स्कूटी सवार युवक-युवती के सूटकेस से निकले 12 लाख

Patna - राजधानी पटना में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दीघा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को जेपी सेतु टीओपी पर नियमित वाहन जांच के दौरान एक स्कूटी पर जा रहे युवक और युवती को रोका गया। जब पुलिस ने उनके पास मौजूद सूटकेस की तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में नकदी देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। 

₹12.01 लाख का नहीं मिला हिसाब


दीघा लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी-2, दिव्यांजली जायसवाल ने बताया कि बरामद राशि कुल ₹12,01,000 है। पूछताछ के दौरान स्कूटी सवार युवक और युवती इस मोटी रकम के स्रोत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी या वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। संदिग्ध मामला देखते हुए पुलिस ने तुरंत राशि जब्त कर ली और दोनों को हिरासत में लेकर दीघा थाना ले आई। 

आयकर विभाग करेगा पैसों की जांच

लाखों रुपयों की बरामदगी की जानकारी तत्काल आयकर विभाग (Income Tax Department) को दे दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी रकम कहां से लाई जा रही थी और इसका उद्देश्य क्या था। फिलहाल पुलिस और आयकर विभाग की टीमें हिरासत में लिए गए लोगों से कड़ी पूछताछ कर रही हैं।

Report - anil kumar