Patna Crime News: पटना फिर चली गोलियां, दिनदहाड़े मैकेनिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

Patna Crime News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं। अब बेखौफ अपराधियों ने मैकेनिक पर गोलीबारी है। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया।

criminals shot mechanic
criminals shot mechanic- फोटो : social media

Patna Crime News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला एक बार फिर पटना का है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े मैकेनिक पर ताबड़तोड़  फायरिंग की है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहै है। घटना पटना के फुलवारीशरीफ का बताया जा रहा है। 

दिनदहाड़े गोलीबारी 

मिली जानकारी अनुसार गौरीचक थाना क्षेत्र के संपतचक स्थित सोहगी मोड़ पर रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने सफेद कार से आकर एक मैकेनिक पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार से चार से पांच युवक उतरते हैं और सीधे आलोक सर्विस सेंटर की ओर बढ़कर मैकेनिक आलोक कुमार पर फायरिंग शुरू कर देते हैं।

मैकेनिक को लगी गोली 

इस दौरान करीब पांच राउंड गोलियां चलीं। गोली लगने से आलोक कुमार वहीं गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आलोक के पैर में गोली लगी। स्थानीय लोगों ने फौरन उन्हें उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल आलोक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इलाके में दहशत

दिनदहाड़े इस सनसनीखेज वारदात से इलाके के दुकानदारों और आम लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब सरेआम कार से आकर गोलियों की बौछार कर रहे हैं। आम तौर पर पटना में बाइक सवार अपराधियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया जाता था, लेकिन इस घटना में कार सवार अपराधियों का नया ट्रेंड देखने को मिला। लोगों ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

रंगदारी या पैसों का लेन-देन मामला?

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 सत्यकाम और गौरीचक थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी सत्यकाम ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना शाम करीब 4:30 बजे मिली। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच जारी है। उन्होंने बताया कि घायल आलोक कुमार का फतुहा थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी के एक पुराने मामले में आपराधिक इतिहास भी रहा है। जिसकी जांच की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस 

गौरीचक थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला रंगदारी या पैसों के लेन-देन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।

पटना से सुमित की रिपोर्ट