Bihar News: पटना में दिनदहाडे़ छात्रा के साथ अपराधियों ने कर दिया बड़ा कांड, इलाके में मच गया हड़कंप

Bihar News: राजधानी पटना में अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में दिनदहाड़े आपराधियों ने छात्रा के साथ बड़ा कांड कर दिया है।

मोबाइल छिनतई
छात्रा के साथ कांड - फोटो : social media

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अपराधियों को रोकने की तमाम कोशिश कर रहे बावजूद इसके बेलगाम अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पटना में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक ओर बिहार पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान जहां खोए हुए मोबाइल वापस दिलाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़क और गलियों में बाइक सवार अपराधी मोबाइल छिनतई की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।

छात्रा का मोबाइल छीना

ताजा मामला पटना के पॉश इलाके बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा शाम को हॉस्टल लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। यह पूरी घटना घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जांच में जुटी पुलिस 

पीड़ित छात्रा ने बुद्धा कॉलोनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से मोबाइल स्नैचरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। इस घटना ने शहर में बढ़ती मोबाइल छिनतई की घटनाओं को लेकर एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पटना से अनिल की रिपोर्ट