Bihar News: पटना में सुबह सुबह कत्ल की कोशिश, दिनदहाड़े किशोर को बेखौफ अपराधियों ने चाकू घोंपा, मचा हड़कंप
Bihar News:
Bihar News: बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां सुबह सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक किशोर को चाकू मारकर घायल कर दिया। दिन दहाड़े घटी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, पूरा मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित दुपुलवा के पास का है। जहां जूस दुकानकार के बेटे पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। बदमाशों ने किशोर को चाकू मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस फिलहाल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।