Danapur Crime: दानापुर के सगुना मोड़ पर चोरों का तांडव! बंद घर से 55 लाख की संपत्ति गायब, पूजा रूम में किया पेशाब

Danapur Crime: दानापुर के सगुना मोड़ पर पेट्रोल पंप मालिक राम सुपल यादव के बंद घर में चोरी की सनसनीखेज वारदात, चोरों ने डेढ़ लाख नकद और 55 लाख के जेवरात उड़ाए।

Danapur Crime:

Danapur Crime: दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़, जहां से महज 100 गज की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है, वहां चोरों ने एक सुनसान घर को अपना निशाना बना डाला। यह घर राम सुपल यादव का है जो प्रभात इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मालिक हैं।म से

बीती रात जब आसपास के लोग गहरी नींद में थे, उसी समय चोरों ने इस घर के ताले तोड़ दिए और पूरे मकान को आरा खंगाल डाला। घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरों ने CCTV कैमरों की हार्डडिस्क और कैमरों को भी तोड़ दिया, जिससे कोई भी सुराग हाथ नहीं लग सके।

बैंगलोर से लौटने पर टूटा घर, बिखरा सपना

इस घर में रह रहे प्रभात कुमार यादव के पूरे परिवार ने घर बंद कर बच्चों की पढ़ाई के लिए बैंगलोर में निवास शुरू किया था। पीड़ित की बहू पल्लवी यादव ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार 2 जुलाई को घर से एक ज़रूरी कागज मंगवाने के लिए उन्होंने अपने स्टाफ को फोन किया। लेकिन जब कर्मी घर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा मिला और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।इस खबर को सुनते ही पल्लवी यादव बैंगलोर से रविवार को दानापुर पहुंची। उन्होंने बताया कि घर का हर कमरा चोरों द्वारा पलट दिया गया था। गोदरेज और अलमारी का ताला तोड़कर करीब ₹1.5 लाख नकद और ₹55 लाख के जेवरात गायब कर दिए गए थे।

पूजा रूम में की टॉयलेट, किचन से पिया पानी

यह चोरी सिर्फ धन-संपत्ति की क्षति तक सीमित नहीं थी, बल्कि यह मानसिक प्रताड़ना का मामला भी बन गया।पल्लवी यादव ने बताया कि चोरों ने पूजा रूम में टॉयलेट किया — यह हर भारतीय परिवार के लिए अत्यंत अपमानजनक और भावनात्मक आघात देने वाला कृत्य है। साथ ही चोरों ने किचन से गिलास में पानी पीया, जो यह दर्शाता है कि उन्होंने पूरी तसल्ली के साथ चोरी की और किसी डर या जल्दबाजी का एहसास नहीं था।