Bihar Police Attack: पटना पुलिस पर जानलेवा हमला, जमकर बरसाए लाठी-डंडे, ASI घायल

Bihar Police Attack:

पटना पुलिस
पटना पुलिस पर हमला - फोटो : social media

Bihar Police Attack: बिहार पुलिस पर हमलों की खबरें अब आम हो चुकी है। आए दिन पुलिस पर हमले हो रहे हैं। अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वो पुलिस को चुनौती देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे मसौढ़ी की है। जहां एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ है। जिसमें एएसआई गंभीर रुप से घायर हो गए हैं। बताया जा रहा है भूमि विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी। 

जमीन विवाद को सुलझाने गई थी पुलिस 

पूरा मामला पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के लवाइच गांव का है। जहां जमीन विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच हिंसक झड़प हो गई। झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया गया, जिसमें डायल-112 के एएसआई निकलाल महतो घायल हो गए।

आरोपी ने लाठी-डंडे से किया हमला 

जानकारी के मुताबिक, गांव के मुकेश चौधरी और विदेश चौधरी के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था। मंगलवार को विवाद फिर बढ़ा और दोनों में तीखी नोकझोंक होने लगी। इसी बीच मुकेश चौधरी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर लौट रही थी, तभी विदेश चौधरी और उसका बेटा अमित कुमार आक्रोशित हो उठे। दोनों ने लाठी-डंडे से मुकेश चौधरी और उसकी पत्नी सविता देवी पर हमला कर दिया। 

एएसआई गंभीर रुप से घायल

हल्ला सुन पुलिस फिर मौके पर लौटी, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया। हाथापाई में एएसआई निकलाल महतो घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही धनरुआ थाना से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पिता-पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घायल दंपती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी हिरासत में हैं, हालांकि अभी पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।