पटना में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पुलिस और युवा कांग्रेस में हुई जोरदार टकराव
Bihar Politics: पटना की सड़कों पर एक बार फिर कांग्रेस नेताओं का गुस्सा फूटा। बिहार युवा कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम से मुख्यमंत्री आवास तक घेराव के लिए प्रदर्शन निकाला गया..

Bihar Politics: पटना की सड़कों पर एक बार फिर कांग्रेस नेताओं का गुस्सा फूटा। बिहार युवा कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम से मुख्यमंत्री आवास तक घेराव के लिए प्रदर्शन निकाला गया, लेकिन मौसम की उमस और बारिश के बावजूद कार्यकर्ता हिम्मत नहीं हारे।
राजापुल के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जोरदार संघर्ष देखने को मिला। पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को कॉलर पकड़कर सड़क से हटाया, वहीं यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु को पकड़कर अपनी गाड़ी तक ले जाया गया।
इस प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में 15 सितंबर को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि बिहार में वोट चोरी की व्यवस्था तो है ही, साथ ही अगर वोट चोरी से काम नहीं चलता तो कई बड़े कारोबारियों को सौंप दिया जा रहा है।
पवन खेड़ा ने बताया कि किसानों की जमीन जबरदस्ती और धमकाकर ली जा रही है, और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान कुछ किसानों को नजरबंद कर दिया गया, ताकि वे विरोध प्रदर्शन न कर सकें।
बारिश के बावजूद पटना की सड़कों पर यह प्रदर्शन राजनीतिक तीव्रता और गुस्से का प्रतीक बन गया। युवा कांग्रेसियों ने न केवल अपनी नाराज़गी जताई, बल्कि सड़कों पर आकर सीधा विरोध किया। पुलिस की कार्रवाई और प्रदर्शनकारियों की हिम्मत ने इसे और सनसनीखेज बना दिया।