Samrat Chaudhary: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई. मैसेज में साफ लिखा गया है– “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं.”

Samrat Chaudhary
Samrat Chaudhary- फोटो : news4nation

Samrat Chaudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई. उनके एक समर्थक के फोन में धमकी भरा मैसेज आया है. बताया जा रहा है कि सम्राट चौधरी को जान से मारने के धमकी उनके एक समर्थक के फोन पर आया है.  मैसेज में साफ लिखा गया है– “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं.”  जान से मारने के धमकी से जुड़ा संदेश मिलने के बाद समर्थक ने मैसेज देखते ही पुलिस को सूचना दे दी. वहीं पुलिस की ओर से जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है. 


सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि उनके समर्थक को शनिवार रात यह धमकी मिली. धमकी में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं. जैसे ही इसकी जानकारी दी गई पुलिस की ओर से साइबर सेल से मदद ली जा रही है. इसमें किस मोबाइल नम्बर से मैसेज आया. साथ ही उसका लोकेशन कहां है. किसके नाम से नम्बर रजिस्टर्ड है इन तमाम बातों की पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने वाट्सअप का इस्तेमाल किया है. पुलिस उस नम्बर की पड़ताल कर रही है. 

कई नेताओं को मिल चुकी है धमकी

बिहार के नेताओं को जान से मारने की धमकी देने का सिलसिला पिछले कुछ महीने से बार बार देखा जा रहा है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. राष्ट्रीय लोक जनता दल के सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पैदा हुए खतरों वाले सात फोन कॉल मिले, जिनमें कहा गया कि यदि वे किसी विशेष पार्टी के खिलाफ बोलना बंद नहीं करेंगे, तो 10 दिनों में जान से मार दिया जाएगा।  वैशाली के सांसद वीणा देवी को अज्ञात नंबर से फोन कॉल के जरिए गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने गाली-गलौच करते हुए कहा कि “मार देंगे” और कॉल काट दिया। इसके जवाब में सांसद ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई. अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह को नेपाल के नंबर से मैसेज के माध्यम से धमकी मिली कि “मेरे भाई को जेल से छुड़ाओ, नहीं तो गोली‑बम से उड़ा देंगे।” इस धमकी में त्रासदी और उकसाव दोनों भयावह थे। सांसद ने नगर थाना में आवेदन दिया . अब इसी कड़ी में सम्राट चौधरी का नाम जुड़ गया है. 

चिराग को मिली धमकी 

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली थी. लिखित शिकायत के अनुसार, यह धमकी 'टाइगर मेराज इडीसी' नाम से इंस्टाग्राम पर काम करने वाले एक उपयोगकर्ता द्वारा दी गई थी।