LATEST NEWS

Bihar Budget : क्रिकेट खेलते वक्त तो पानी ही ढोते रह गए बेचारे, विधानसभा में तेजस्वी पर बरसे सम्राट ... इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा

Deputy Chief Minister Samrat Choudhary
Deputy Chief Minister Samrat Choudhary - फोटो : news4nation

Bihar Budget : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने तेजस्वी को बिहार की जनता के सामने असत्य बोलने वाला नेता करार दिया. आंकड़ों के साथ बोलते हुए सम्राट ने कहा कि लालू यादव के 15 साल के शासन काल में बिहार में कोई काम नहीं हुआ.  केवल नाच, गान और लौंड नाच होता था. कोई विकास की बात ही नहीं थी. बिहार के विकास की चर्चा तक नहीं हो रही थी.


तेजस्वी तो बौआ हैं 

उन्होंने तेजस्वी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सदन में असत्य फैलाया. बचपन में पढ़े नहीं और क्रिकेट खेलते वक्त तो पानी ही ढोते रह गए बेचारे. खेलने का भी मौका नहीं मिला. क्रिकेट खेलने के पूरे समय में मात्र 37 रन ही बनाया था. इतना दिन क्रिकेट खेलने के बाद मात्र 37 रन ही बना पाए, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा? उन्होंने तेजस्वी को बौआ करार देते हुए कहा कि पता नहीं कौन-कौन सा डाटा और किस किताब की रिपोर्ट वह पढ़ रहे हैं. 


तो नीतीश को नहीं करना पड़ता काम 

सम्राट ने कहा कि तेजस्वी यादव केवल भ्रम फैलाते हैं.तेजस्वी ने यह नहीं बताया कि इनके पिताजी ने क्या क्या किया. बिहार में 2001 में केवल छह हजार रुपये प्रति व्यक्ति आय थी. आज नीतीश कुमार जी नेतृत्व में 66 हजार रुपये प्रति व्यक्ति हो गई. 11 गुना अधिक आय हो चुका है. उन्होंने कहा कि लालू जी के राज में 1990 से 2005 तक अगर काम होता तो आज सीएम नीतीश कुमार को काम नहीं करना पड़ता. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 34 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं। जब सीएम नीतीश कुमार को सत्ता मिली थी तब 54 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे थे.


चारा घोटाले में फैला रहे भ्रम 

सम्राट ने कहा कि वर्ष 1996 में जब लालू यादव पर चारा घोटाले मामले में केस हुआ तो उस वक्त उनके ही समर्थन वाले दल के प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा थे. इसी तरह 1997 में जब लालू यादव रिक्शा से जेल गए तब भी उनके ही पीएम आई के गुजराज थे. इसलिए लालू यादव को चारा घोटाला में उनके ही दल की सरकार के समय कार्रवाई हुई. अब तेजस्वी यादव इस पर भी भ्रम और झूठ फैला रहे हैं. 

Editor's Picks