LATEST NEWS

Bihar News : बजट सत्र छोड़कर दिल्ली गए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वे रविवार को दिल्ली रवाना हुए और वहां उनकी मुलाकात शाह से हुई. शाह से हुई भेंट के बाद अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने एक खास संदेश भी लिखा है.

vijay sinha met amit shah
vijay sinha met amit shah- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वे बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के बीच में ही अचानक दिल्ली रवाना हुए और वहां अमित शाह से मुलाकात की. पिछले सप्ताह हुए बिहार मंत्रिमंडल फेरबदल में विजय सिन्हा की विभागों को बदला गया था. उसके बाद उनकी अमित शाह से हुई यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. 


उन्होंने मुलाकात से जुडी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेह, सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त किया । इस दौरान बिहार के विकास से जुड़े  विषयों पर भी सार्थक परिचर्चा हुई । ' 


दरअसल, विजय कुमार सिन्हा के पास खनन विभाग, पथ निर्माण विभाग सहित एक अन्य विभाग थे. लेकिन मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से सात सदस्यों को शामिल किए जाने के बाद विजय सिन्हा के विभागों में बदलाव किया गया. उनसे दो विभाग ले लिए गए. साथ ही कृषि विभाग का जिम्मा उन्हें दिया गया जबकि खनन विभाग भी विजय सिन्हा के पास यथावत है. गृह मंत्री अमित शाह से अमित शाह से हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और डायरी भेंट की. 


सिंगला कंपनी को किया डिबार

पथ निर्माण विभाग छोड़ने के पहले विजय सिन्हा ने एक बड़ी कार्रवाई निर्माण कार्यों से जुड़े एसपी सिंगला के खिलाफ की. अगुवानी पुल गिरने के मामले में एसपी सिंगला को डिबार किया गया है. सिन्हा ने कहा कि जब तक एसपी सिंगला द्वारा अगुवानी पुल को फिर से निर्मित नहीं किया जाता है तब तक इस कंपनी को बिहार को किसी नए काम का टेंडर नहीं मिलेगा. यह एसपी सिंगला के खिलाफ हुई बेहद सख्त कार्रवाई मानी गई. 

Editor's Picks